18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : अज्ञात रोग को चपेट में आकर दो आदिवासी महिलाओं की मौत, 30 से ज्यादा बीमार

चिकित्सकों को कहना है की पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंच कर डिप्टी सीएमओएच ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मयूरेश्वर एक नंबर ब्लॉक के गाजीपुर आदिवासी पाड़ा में अज्ञात रोग की चपेट में आकर गुरुवार देर रात दो आदिवासी महिलाओं की हुई मौत की घटना के बाद उक्त इलाके में हड़कंप मच गया है. वही इस अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर गांव के और तीस लोगों को मल्लारपुर ब्लॉक अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उक्त गांव में शुक्रवार सुबह पहुंच गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृत महिलाओं का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. घटना को लेकर आज सुबह से ही गांव के अन्य लोगों में दहशत है.

सभी पीड़ितों का रक्त तथा अन्य जांच पड़ताल शुरू

विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि संभव तक कहीं डायरिया के प्रकोप के कारण ही उक्त मौत और गांव के ज्यादातर लोग अस्वस्थ होकर अस्पताल में भर्ती तो नहीं हुए हैं सभी पीड़ितों का रक्त तथा अन्य जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है .घटना को लेकर गांव में साफ सफाई को लेकर आज सुबह से अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थानीय पंचायत तथा प्रशासन मौके वारदात पर पहुंचकर गांव के प्रत्येक घर के लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे मेडिकल टीम से जांच करवा रही है. इसके साथ ही साथ जल जमाव वाले इलाके में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया गया है.

Also Read: पानागढ़ बाजार से गायों की तस्करी जारी, पुलिस खामोश, भाजपा नेता ने प्रशासन पर लगाया मिली भगत का आरोप
डिप्टी सीएमओएच ने लिया स्थिति का जायजा

पुलिस समूचे गांव में निगरानी रखे हुए है . चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर पीड़ितों के पेट में दर्द, दस्त की समस्या देखी जा रही है. चिकित्सकों को संदेह है की संभावत: डायरिया के प्रकोप के कारण ही इस तरह का मामला सामने आता है. हालांकि चिकित्सकों को कहना है की पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंच कर डिप्टी सीएमओएच ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें