24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ- अवेद्यनाथ की के श्रद्धांजलि समारोह का आगाज, सीएम पहुंचे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन युगपुरुष ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 54वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया.

गोरखपुर : यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के अंदर विकास की भावना क्या होनी चाहिए, यह भारत ने ही दिया है. विगत नौ वर्षों से देश और दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत इसी भावना का प्रतिनिधित्व भी कर रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात बुधवार को गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन युगपुरुष ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 54वीं  एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 9वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही. सीएम ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना की आधारशिला ‘ विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे.

एक भावना से सभी को संबल किया 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तर से दक्षिण तक तथा पूर्व से पश्चिम तक एक भावना से सभी को संबल प्रदान किया. देश के 120 जनपद नक्सल प्रभावित थे, पूर्वोत्तर अराजकता से भरा था.पर, पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व में भेदभाव की भावना को समाप्त कर, विकास की योजनाओं से जोड़कर इन सभी क्षेत्रों को विकास की धारा में ला दिया. कश्मीर हो या कन्याकुमारी, अरूणांचल हो या द्वारिकापुरी, सभी देशवासियों को सीधे विकास की परियोजनाओं से जोड़कर एक दूसरे राज्यों से परस्पर संबंध बनाकर, भारत को समानभाव से समझने का अवसर दिया.

Undefined
ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ- अवेद्यनाथ की के श्रद्धांजलि समारोह का आगाज, सीएम पहुंचे 3
गुलामी के प्रतीक से मुक्ति पाकर स्वदेशी पर गर्व करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किला से पंच प्रण का संकल्प लेकर देशवासियों को यह भाव दिया कि हमें एक विकसित भारत का निर्माण करना है. जो गुलामी के प्रतीक हैं, उनसे मुक्ति पाकर स्वदेशी पर गर्व करते हुए आत्मनिर्भर बनाना होगा.एक तरफ गुलामी के अंश पर विराम लगाना है तो दूसरी तरफ अपनी विरासत पर गौरव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह भारत देश ऐसा है जहा जन्म लेना दुर्लभ है, उसमें भी मनुष्य के रूप में जन्म लेना सौभाग्य की बात है. हमें अपने तीर्थ, धर्म ग्रंथ और संस्कृति पर गर्व करने के साथ हर  नागरिक से समान व्यवहार करना चाहिए.साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति सभी को जागरूक रहना होगा. पीएम मोदी के पंच प्रण ने देश में एक भाव पैदा किया है जिससे हम सभी का दायित्व राष्ट्र प्रथम का ही गया है.

Undefined
ब्राह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ- अवेद्यनाथ की के श्रद्धांजलि समारोह का आगाज, सीएम पहुंचे 4

सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपना पूरा जीवन भारत और भारतीयता के लिए समर्पित कर दिया. इन महापुरुषों के आदर्शों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण को अपने दायित्व से जोड़कर हम सभी एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सिद्ध करेंगे.        

इस अवसर पर महंत सुरेश दास जी महाराज, ब्रह्मचारीदास लाल जी, महंत शिवनाथ जी ,महंत राम मिलन दास जी, महंत धर्मदास जी, महंत संतोष दास जी ,महंत मिथलेशनाथ जी, महंत रवींद्रदास जी, योगी रामनाथ जी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, सांसद विजय दुबे ल, विधायक विपिन सिंह, कामेश्वर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarup

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें