West Singhbhum News: 80 के दशक में जल, जंगल व जमीन आंदोलन के नायक रहे शहीद देवेंद्र माझी की आज 28वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी. पिछले 27 वर्षों में इस बार सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन और जोबा माझी के साथ कोल्हान के तमाम झामुमो विधायक शिरकत करेंगे. गोइलकेरा में पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारी पूरी हो चुकी है. हाट बाजार मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. आमजनों के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार है. इसके साथ ही आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर भी आयोजित होगा.
जोबा मांझी ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, चक्रधरपुर पंप रोड स्थित शहीद देवेंद्र मांझी की समाधि स्थल पर उनकी पत्नी और राज्य के कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनके चारों पुत्र जगत मांझी, उदय मांझी, अर्जुन माझी और धनु मांझी के अलावा पूरे परिवार समेत पौड़ाहाट एसडीओ ललन कुमार, शहीद देवेंद्र मांझी के शुभचिंतक और झामुमो नेता कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
Also Read: Jharkhand News: रांची में जेसोवा का दीपावली मेला आज से, सीएम हेमंत सोरेन पत्नी संग करेंगे उद्घाटन
इस दौरान मंत्री जोबा माझी ने शहीद देवेंद्र मांझी के 28वीं पुण्यतिथि पर अपने संदेश में बताई की जल,जंगल,जमीन पर मालिकाना हक दिलाने और अलग झारखंड प्रांत के लिए सांसे गंवाने वालों का योगदान व्यर्थ जाने नही देंगे. हेमंत सरकार इसके लिए प्रयत्नशील है. मौके पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
जोबा मांझी व झामुमो नेता गोइलकेरा के लिए रवाना
इसके बाद मंत्री जोबा मांझी व झामुमो नेताओं ने गोइलकेरा के लिए रवाना हो गए हैं. जहां दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कोल्हान के विधायक और झारखंड के कई कैबिनेट मंत्री भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.