Trigrahi Yog, Safala Ekadashi 2022: ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव 16 दिसंबर को राशि परिवर्तन (Trigrahi Yog December 2022) करने जा रहे हैं. ऐसे में धनु राशि में बुध और सूर्य की उपस्थिति बुधादित्ययोग का निर्माण करेगी तो वहीं बुध, शुक्र और सूर्य का धनु राशि में एक साथ होना त्रिग्रही योग का निर्माण करेगा. ज्योतिष में बुधादित्य योग को बेहद शुभ योग माना गया है. इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर बेहद शुभ होगा.
धनु राशि में बन रहा त्रिग्रही योग आपको सकारात्मक परिणाम देने वाला है. इस राशि परिवर्तन के बाद सूर्य की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ेगी, जिससे आपको कई बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. आपकी वाणी प्रभावशाली होगी. अपनी बोली से आप लोगों का मन जीतने में कामयाब होंगे. आर्थिक रूप से धन का प्रवाह अच्छा रहेगा.
इस राशि के लोगों को सूर्य देव का गोचर (Surya Dev Rashi Parivartan) भारी लाभ लेकर आ रहा है. विशेषकर सोशल मीडिया, मार्केटिंग या कंसल्टेशन के काम में लगे लोगों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल की वजह से खासा फायदा होने जा रहा है. उनका न केवल करियर आगे बढ़ेगा बल्कि उन्हें भारी-भरकम इंक्रीमेंट भी मिलेगा.
नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की खोज पूरी हो सकती है. उन्हें पसंद वाली बेहतर नौकरी मिल सकती है. मौजूदा कंपनी में भी पदोन्नति के योग बन रहे हैं. इस दौरान उन्हें ध्यान रखना होगा कि वे किसी तरह के विवाद में न पड़ें और किसी से भी कर्ज का लेन-देन न करें. ऐसा करना उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
पंचांग के मुताबिक, 19 दिसंबर 2022 को सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन व्रत कर जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को सौभाग्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों को हर कार्य में सफलता मिलती है. सफला एकादशी अपने नाम स्वरूप हर कार्य को सफल करने का वरदान प्रदान करती है.