WB News : तृणमूल ने अमित शाह की सभा को बताया ‘सुपर फ्लॉप शो’

अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. वह इस बारे में क्या कहना चाहेंगे? लोकसभा चुनाव नजदीक है और श्री शाह 2026 में बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहे हैं और इस भाजपा का अस्तित्व यहां कुछ नहीं है.

By Shinki Singh | November 30, 2023 12:47 PM
an image

पश्चिम बंगाल में भाजपा की सभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार, तस्करी, घुसपैठ व अन्य कई मामलों को लेकर तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला है. इधर, तृणमूल की ओर से भी पलटवार करते हुए शाह की सभा को ‘सुपर फ्लॉप शो’ करार दिया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि “भाजपा नेता अमित शाह की सभा ‘सुपर फ्लॉप शो’ रहा. असल में कार्यक्रम स्थल को लोगों से खचाखच भरा दिखाने के लिए उसके चारों ओर बाड़ लगा दी गयी थी. हकीकत यह है कि तृणमूल के ‘शहीद दिवस’ की सभा के दौरान मंच के पीछे जितने लोग रहते हैं, उतनी ही भीड़ श्री शाह की सभा में थी.


सारधा चिटफंड कांड में शुभेंदु को  किया जाना चाहिए गिरफ्तार

” श्री शाह द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल सरकार की आलोचना को लेकर पलटवार करते हुए श्री घोष ने कहा कि “केंद्रीय गृह मंत्री ने मंच में सबसे भ्रष्ट लोगों में से एक शख्स के साथ खड़े होकर भ्रष्टाचार के बारे में बात की है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, जिनका नाम नारद घुसखोरी कांड में सीबीआइ की एफआइआर में दर्ज है. मंच में भाजपा नेता दिलीप घोष और राहुल सिन्हा भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक वीडियो प्रदर्शित किया था, जिसमें अधिकारी रुपये लेते देखे गये थे. अगर, गृह मंत्री अमित शाह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं तो. सारधा चिटफंड कांड और नारद रिश्वतकांड में शुभेंदु अधिकारी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Also Read: जून में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जायेंगी ममता बनर्जी, अपने जीवन संघर्ष व राजनैतिक उपलब्धियों पर देंगी व्याख्यान
शाह बंगाल में जितनी बार भी आयें, हर बार भाजपा चुनाव में हारे

राज्य में हुए गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली और अब इस हार को लेकर भ्रमित करने वाले दावे किये जा रहे हैं. श्री शाह बंगाल में घुसपैठ की बातें कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है. वह इस बारे में क्या कहना चाहेंगे? लोकसभा चुनाव नजदीक है और श्री शाह 2026 में बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहे हैं और इस भाजपा का अस्तित्व यहां कुछ नहीं है. श्री शाह ने आज सुपर फ्लॉप सभा में हिस्सा लिया. वह बंगाल में जितनी बार भी आयें, हर बार भाजपा चुनाव में हारेगी.” संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री डॉ शशि पांजा और पार्थ भौमिक भी थे. उन्होंने भाजपा पर केंद्रीया जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए राज्य को कथित तौर पर मनरेगा व अन्य केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने की आलोचना की है.

Also Read: कपिल शर्मा के नये शो से बाहर हुई सुमोना चक्रवर्ती! कृष्णा अभिषेक-अर्चना गौतम सहित इन्हें मिली जगह

Exit mobile version