Loading election data...

Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आज मेयो रोड पर रैली से ममता बनर्जी ने सीधे राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा राज्यपाल को कोई भी फैसला लेने से पहले किसी से पूछने की जरूरत महसूस नहीं होती है.

By Shinki Singh | August 28, 2023 4:58 PM
undefined
Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष 6

पश्चिम बंगाल के तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. महानगर के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी मूर्ति के पास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पाटी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुख्य रुप से उपस्थित रहें.

Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष 7

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आज मेयो रोड पर रैली से ममता बनर्जी ने सीधे राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा राज्यपाल को कोई भी फैसला लेने से पहले किसी से पूछने की जरूरत महसूस नहीं होती है. वह किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं.

Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष 8

अभिषेक ने एक बार फिर दावा किया कि विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल की तुलना में दोगुने नामांकन दाखिल किए हैं. इसके बावजूद ‘जनता के आशीर्वाद’ से पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने पर तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने सभी को धन्यवाद दिया.

Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष 9

इसके बाद ममता ने सीधे राज्यपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आप जो चाहें करिए याद रखें हम आपके क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं. कृपया हमारे क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास न करें. याद रखें कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री एक नहीं होते. राज्यपाल मनोनीत होता है, मुख्यमंत्री जनता द्वारा चुना जाता है.

Photos : तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्यमत्री ममता बनर्जी व अभिषेक ने केन्द्र पर किया कटाक्ष 10

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूजा के बाद छात्र परिषद का चुनाव होगा. हालांकि इसके पहले ही गोली मारो का स्लोगन बंगाल में भी गूंजने लगा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गोली मारो का स्लोगन दे रहे है मैंने पुलिस से कहा कि उन लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Exit mobile version