तृणमूल विधायकों को सख्त हिदायत- सामाजिक समारोहों में भाग लेने से पहले कर लें ये काम
हिदायत दी गयी है कि किसी भी कार्यक्रम में जाने के पहले वहां की पूरी जानकारी हासिल कर लें. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार फर्जी आइएएस देबांजन देव के साथ कई तृणमूल नेताओं की तस्वीर सामने आयी है.
कोलकाताः फर्जी टीकाकरण कांड के मुख्य आरोपी देबांजन देव के साथ तृणमूल नेताओं के कथित संपर्क पर बंगाल में हंगामा मचा हुआ है. इसके मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के विधायकों के लिए सोमवार को नया फरमान जारी किया है.
तृणमूल विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी कार्यक्रम में जाने के पहले आयोजनकर्ता और अतिथियों की सूची की अच्छी तरह से जांच कर लें. पूरी तसल्ली होने के बाद ही किसी कार्यक्रम में जायें.
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में तृणमूल विधायकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्थ चटर्जी ने की. बैठक के बाद पार्थ चटर्जी ने कहा कि विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: देबांजन के कैंप में वैक्सीन लेने वाली TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी
साथ ही यह भी हिदायत दी गयी है कि किसी भी कार्यक्रम में जाने के पहले वहां की पूरी जानकारी हासिल कर लें. उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार फर्जी आइएएस देबांजन देव के साथ कई तृणमूल नेताओं की तस्वीर सामने आयी है.
हालांकि, पार्थ चटर्जी ने देबंजन देव का कोई जिक्र नहीं किया. ज्ञात हो कि देव ने स्वयं को कोलकाता नगर निगम का ज्वाइंट कमिश्नर बताकर शहर में टीकाकरण शिविर लगाये थे. मंत्री ने कहा कि नये विधायकों से किसी भी मामले पर बोलने से पहले या कोई कदम उठाने से पहले समय-समय पर वरिष्ठों से सलाह लेने को कहा गया है.
10 जुलाई को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन
इतना ही नहीं, विधायकों से विधानसभा सत्र में नियमित रूप से भाग लेने और सदन की कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके परिसर में स्थित पुस्तकालय जाने को कहा गया है. इस बीच, चटर्जी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी देश में पेट्रोल-डीजल के तेजी से बढ़ते दाम के खिलाफ राज्य में 10 जुलाई और 11 जुलाई को प्रदर्शन करेगी.
Also Read: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती करें
Posted By: Mithilesh Jha