Loading election data...

विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर तृणमूल की बैठक, सौगत बोले, भाजपा नेता ने किसान आंदोलन में की हिंसा

West Bengal Election 2021 News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कालीघाट में पार्टी सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद सांसद सौगत रॉय दिल्ली में किसान आंदोलन में हुई हिंसा के लिए केंद्र और भाजपा पर बरसे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 7:40 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों पर चर्चा के लिए राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कालीघाट में बैठक की. पार्टी सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद सांसद सौगत रॉय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

सौगत रॉय ने इस दौरान चुनाव की तैयारियों के बारे में तो विस्तार से कुछ नहीं बताया, लेकिन दिल्ली में किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए भाजपा और केंद्र सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस किसानों के साथ थी, किसानों के साथ है और आगे भी किसानों के साथ बनी रहेगी.

श्री रॉय ने कहा कि संसद में बजट अधिवेशन के दौरान 19 दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया. हमलोग राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं. लेकिन किसानों का मुद्दा काफी अहम है. यह मुद्दा सबसे जरूरी है. राष्ट्रपति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था. उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Also Read: तृणमूल राज में लैंड जिहाद, ममता पर पांच साल रहेगा भाजपा वैक्सीन का असर, बंगाल में बोले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

श्री रॉय ने कहा कि कृषक समाज केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है. सरकार अब भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. अनमने भाव से इस मुद्दे का हल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान आंदोलन में अपने लोग भेजकर उसे अशांत करने की कोशिश की. तृणमूल कांग्रेस इसकी निंदा करती है.

Also Read: West Bengal Election 2021 Live Breaking News: भाजपा ने किसान आंदोलन में हिंसा की साजिश रची

श्री रॉय ने जोर देकर कहा कि भाजपा ने अपने एक करीबी व्यक्ति की मदद से किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन में हिंसा भड़कायी. किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की भाजपा की इस साजिश की टीएमसी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा किसानों के आंदोलन का समर्थन करती रहेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version