कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. असंतुष्ट लोगों को पार्टी छोड़कर जाने से रोकने के लिए सेना तैनात नहीं कर सकते हैं. यदि कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, तो क्या किया जा सकता है? ये बातें तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पंचायतीराज मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहीं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले राज्य के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी, बाली की विधायक वैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल एवं अन्य नेताओं के तृणमूल छोड़कर भाजपा का झंडा थामने के मामले में सुब्रत मुखर्जी ने यह टिप्पणी की.
वहीं, राजीव बनर्जी समेत अन्य नेताओं के दलबदल के घटनाक्रम पर पार्टी के वरिष्ठ सांसद एवं प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गये हैं, उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है. उनमें से अधिकतर को पार्टी में ममता बनर्जी ने शामिल किया था. भविष्य में तृणमूल कांग्रेस सतर्क रहेगी.
दरअसल, चुनाव से पहले बंगाल की सत्ताधारी पार्टी छोड़कर जाने वालों की लंबी लाइन लग गयी है. मंत्री से लेकर विधायक तक पार्टी छोड़ दूसरे दलों में जा रहे हैं. अधिकतर नेता भाजपा के बैनर तले ही जा रहे हैं. इससे तृणमूल कांग्रेस में खलबली तो मच गयी है, लेकिन पार्टी इसे तवज्जो देने के मूड में नहीं है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य पूर्व नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में भगवा पार्टी में शामिल हो गये.
Also Read: किसानों को बेवकूफ बना रहीं ममता, बंगाल को रक्तरंजित किया, घुसपैठ को बढ़ावा दिया : अमित शाह
राजीव बनर्जी ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने विधानसभा की सदस्यता और तृणमूल से भी इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रथिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की.
भाजपा में शामिल होने के बाद ये सभी नेता रविवार को हावड़ा जिला के डोमजूर स्थित डुमुरजला में आयोजित भाजपा के ‘योगदान मेला’ में शामिल हुए और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राजीव बनर्जी ने प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया.
Posted By : Mithilesh Jha