पश्चिम बंगाल की बकाया राशि केंद्र द्वारा कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ सोमवार को नयी दिल्ली में विरोध कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बना रही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम साथ-साथ आयोजित करेगी और इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. तृणमूल के सांसद और राज्य के मंत्री राजघाट पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) रोजगार कार्ड धारकों की एक शांतिपूर्ण रैली होगी.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के शीर्ष नेता पश्चिम बंगाल सरकार को मनरेगा तथा आवास योजना की राशि कथित रूप से नहीं दिए जाने के विरोध में पार्टी के तय प्रदर्शन से पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे. तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा नयी दिल्ली में आयोजित विरोध कार्यक्रम की तरह, हम पश्चिम बंगाल में भी शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जिनमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
Also Read: अमित शाह की पुलिस ‘अतिसक्रिय’, बापू के जन्मदिन पर अभिषेक ने गांधीगिरी से दिया जवाबमहासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार और राज्य भाजपा नेताओं के खिलाफ तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर बंगाल में 100 दिनों के काम,आवास और सड़क योजनाओं के लिए धन रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस को धमकाने-चमकाने से काम नहीं चलेगा. केंद्र सरकार को बंगाल के गरीबों की मेहनत व हक के रुपये देने ही होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल की घटनाओं ने साबित कर दिया है, कि बंगाल की जनता का पैसा बलपूर्वक रोका गया है. बनर्जी ने यह भी शिकायत की कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों को उसके हक से वंचित किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा यह जान गयी है कि वे बंगाल में चुनाव कभी नहीं जीत सकेंगे.
Also Read: पार्थ चटर्जी का दावा, ‘बिना मुकदमा चलाए एक साल तक जेल में रखा’अभिषेक ने राज्य में कुछ जिलों में हाल ही में बारिश में ढह गये कच्चे मकान से हुई जनहानि का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पैसा रोके जाने के कारण इनके मकान पक्के नहीं बन सके. अब भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से इनके घरों में बच्चों की मौत हो गयी. दिल्ली में जिन भाजपा नेताओं ने पैसा रोका है और बंगाल में जो भाजपा नेता दिल्ली जाकर पैसा रोकने को कहा है, उन सभी के हाथ इनके खून से रंगे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ फंड को रोकने से जुड़े भाजपा नेताओं के खिलाफ पूरी जांच होनी चाहिए. अगर जरूरी हो तो गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी भी होनी चाहिये.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : जेल से निकलने के लिये अब क्या पैतरा अपनाएंगे पार्थबनर्जी ने कहा कि पानी, सड़क, मकान, शिक्षा, 100 दिन के काम का पैसा बंद कर दिया गया है. बंगाल में आम लोगों के हक का पैसा रोक दिया गया. हमेशा गरीबों के लिए सोचना ही तृममूल कांग्रेस की प्राथमिकता है. जिन बच्चों की मौत कच्चे मकान ढहने से हुई है, उनके पिता को लेकर वह दिल्ली जा रहे हैं. लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं होता है. जनता की राय ही आखिरी राय होती है. अभिषेक ने कहा कि केंद्र की तरफ से बंगाल के लोगों के लिए उपेक्षा की नीति के खिलाफ अभी दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जरूरत पड़ने पर वे इस आंदोलन को हमेशा के लिए जारी रखेंगे.
Also Read: इडी के डर से महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार ? चाचा शरद पवार ने किया जोरदार हमलापश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, मिट्टी का घर ढ़ह जाने की वजह से एक बच्चे की मृत्यु हुई. अभिषेक बनर्जी राजनीतिक के चलते उन्हें दिल्ली ला रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे बंद हैं इसलिए उन्हें घर नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से 30,000 करोड़ रुपए दिए गए हैं लेकिन उन गरीबों को घर क्यों नहीं मिला… अगर किसी ने धांधली की है तो उसको सजा देने का दायित्व किसका है? उसको दिल्ली पुलिस सज़ा देगी ? वीडिओ ममता बनर्जी के अंतर्गत प्रशासन में काम कर रहा है. उनको सजा देने का काम पश्चिम बंगाल सरकार है.आज दिल्ली में जो चल रहा है वह ड्रामा है.
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "मिट्टी का घर ढ़ह जाने की वजह से एक बच्चे की मृत्यु हुई। अभिषेक बनर्जी राजनीतिक के चलते उन्हें दिल्ली ला रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के पैसे बंद हैं इसलिए उन्हें घर नहीं मिल रहा है…… pic.twitter.com/tdfJpyUboF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023