कांकसा मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष,बमबाजी, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ क्षेत्र
सीपीएम का आरोप है की तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने ही हमारे कर्मी पर पहले हमला किया था. इस बीच मौजूद केंद्रीय वाहिनी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही .बाद में परिस्थिति बिगड़ते देख पुलिस और केंद्रीय वाहिनी ने खदेड़ना शुरू किया.
पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के कांकसा बीडीओ कार्यालय के पीछे मौजूद टेक्नो पॉलिटेक्निक भवन में ब्लॉक के सात ग्राम पंचायत के 164 ग्राम पंचायत, पंचायत समिति की 21 तथा जिला परिषद की दो सीटों के लिए चल रहे मतगणना केंद्र के बाहर अचानक सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना से समूचा इलाके थर्रा गया. दोनों ही दल के कार्यकर्ताओं में तीर धनुष ,लाठी डंडा, आदि अस्त्र शस्त्र के साथ मारपीट के बीच ही बमबाजी से समूचा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया.
तीर धनुष चला, 10 से अधिक हुए घायल
इस बीच तृणमूल सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर झड़प और मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के करीब 10 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान बम बाजी और तीर धनुष के चलने और बैरिकेड के लिए लगे बासों को तोड़कर एक दूसरे पर हमला किया गया .देखते ही देखते समूचा मतगणना केंद्र रण क्षेत्र में बदल गया. दोनों ही दलों के बीच हुई मारपीट में भगदड़ मच गई. पुलिस और केंद्रीय वाहिनी को भी अचानक भागते देखा गया. बाद में कांकसा थाना आईसी संदीप चटराज के नेतृत्व में पुलिस और केंद्रीय वाहिनी ने परिस्थित को नियंत्रित किया गया .
Also Read: Breaking News Live: बंगाल पंचायत चुनाव, पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में होगा पुनर्मतदान
केंद्रीय वाहिनी पुलिस ने परिस्थिति किया नियंत्रित
सीपीएम का आरोप है की तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने ही हमारे कर्मी पर पहले हमला किया था. इस बीच मौजूद केंद्रीय वाहिनी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही .बाद में परिस्थिति बिगड़ते देख पुलिस और केंद्रीय वाहिनी ने खदेड़ना शुरू किया. दोनों ही पक्ष के लोगों को खदेड़ कर मतगणना केंद्र से दूर कर दिया गया. इस बीच करीब 3 राउंड बम बाजी की गई . बमबाजी की घटना को लेकर सीपीएम ने तृणमूल पर बम बाजी करने का आरोप लगाया है. दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए. इस बीच पुलिस ने एक हमलवार को गिरफ्तार किया है.
Also Read: पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में 339 केन्द्रों पर आज वोटों की गिनती जारी, कई सीटों पर तृणमूल आगे