पश्चिम बंगाल : तृणमूल प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को करेगा संदेशखाली का दौरा
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी नेता और राज्य के सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री पार्थ भौमिक करेंगे. तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी और अन्य नेता उनके साथ होंगे. वापस लौटकर वे नेतृत्व को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली (Sandeshkhali) अशांत हो गया है. वरिष्ठ नेता पार्थ भौमिक के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखालि का दौरा करेगा और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेगा. पिछले कुछ दिनों से, क्षेत्र में महिलाओं पर कथित अत्याचार को लेकर तृणमूल को संदेशखाली में स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है जो पार्टी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
तृणमूल प्रतिनिधिमंडल में कौन -कौन शामिल
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी नेता और राज्य के सिंचाई एवं जलमार्ग मंत्री पार्थ भौमिक करेंगे. तृणमूल विधायक नारायण गोस्वामी और अन्य नेता उनके साथ होंगे. वापस लौटकर वे नेतृत्व को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. हालांकि, तृणमूल नेतृत्व ने क्षेत्र में अपने कुछ स्थानीय नेताओं को निलंबित कर दिया है, लेकिन वह स्थानीय लोगों के गुस्से को कम करने में विफल रही है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : संदेशखाली मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी समेत 6 बीजेपी विधायक सस्पेंड
ईडी की टीम पर भीड़ ने कर दिया था हमला
संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पिछले कुछ दिनों में विरोध प्रदर्शन किया है.महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां और उनके “गैंग” ने उनका यौन उत्पीड़न करने के साथ ही उनकी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया है. उन्होंने शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग की है जो पिछले महीने उस समय से फरार हैं, जब कथित राशन घोटाले में उनके घर पर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था़
Also Read: पश्चिम बंगाल : आज संदेशखाली के ब्लॉक 1 और 2 में सीपीएम का 12 घंटे का बंद
स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने टीएमसी सरकार पर संदेशखाली हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तृणमूल के गुंडे लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं और उन पर अत्याचार किया जा रहा है. ममता बनर्जी खुद महिला मुख्यमंत्री हाेने के बावजूद आखिर चुप क्यों है. शेख शाहजहां कहां है उसे ममता सरकार गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. गौरतलब है कि संदेशखाली में पिछले कई दिनों से अशांत है. राज्यपाल बोस ने भी संदेशखाली का दौरा किया है.