WB News : जयनगर में दिन दहाड़े तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव, लोगों ने कई घरों में लगाई आग
क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के लिए विपक्ष ने साजिश रचकर ऐसा किया है. बारुईपुर इलाके के पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह घटना किसने अंजाम दी और इसमें कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के बामनगाची गांव में सोमवार तड़के एक तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह मस्जिद जा रहा था. उसी समय उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. एक राउंड फायरिंग की गयी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है कि सैफुद्दीन लश्कर (43) उस गांव की ग्राम पंचायत का सदस्य था. उन्होंने इलाके के तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली थी. सैफुद्दीन की पत्नी बामगाछी ग्राम पंचायत की मुखिया हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब पांच बजे तृणमूल नेता मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे. रास्ते में उन पर गोलियां चलाई गईं. गोली उसके कंधे में लगी. सैफुद्दीन सड़क पर गिर पड़े. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सैफुद्दीन को लहूलुहान हालत में उसे जयनगर 1 ब्लॉक के पद्मरहाट ग्रामीण अस्पताल ले गए वहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया .
घटना के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप
सैफुद्दीन की मौत से बामगाछी इलाके में शोक छाया हुआ है. तृणमूल सूत्रों का दावा है कि वह इलाके में काफी लोकप्रिय थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही बारुईपुर पूर्व विधानसभा के तृणमूल विधायक बिवास सरदार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. बिवास का कहना है कि हमने नहीं सोचा था कि नमाज पढ़ने के दौरान सैफुद्दीन की इस तरह हत्या कर दी जाएगी. वह इलाके में लोकप्रिय थे. गरीबों के लिए बहुत काम किया. मुझे नहीं पता ये किसने किया. जिन्होंने ऐसा किया, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Also Read: WB News : अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी ममता बनर्जी,चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम
तृणमूल नेताओं को बनाया जा रहा है निशाना
विधायक का कहना है कि जो लोग राजनीति में दिवालिया हो गए हैं, उन्होंने अब तृणमूल नेताओं को ‘निशाना’ बनाया है. यह एक राजनीतिक साजिश है. इस क्षेत्र में विपक्ष की कोई मौजूदगी नहीं है. वे सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. मृतक के पिता इलियास लश्कर ने सीपीएम पर उंगली उठाई है. उन्होंने कहा, ”मेरे बेटे से किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. क्षेत्र पर कब्ज़ा करने के लिए विपक्ष ने साजिश रचकर ऐसा किया है. बारुईपुर इलाके के पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. यह घटना किसने अंजाम दी और इसमें कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है.
Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र