12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनाखां : गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में तृणमूल नेता की भगिनी की मौत, हुआ गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मिनाखां थानांतर्गत चापाली ग्राम पंचायत के गाइनपाड़ा इलाके में तृणमूल नेता के घर में गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. फिलहाल तृणमूल नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के मिनाखां थानांतर्गत चापाली ग्राम पंचायत के गाइनपाड़ा इलाके में तृणमूल नेता के घर में गेंद समझ कर खेलते समय हुए विस्फोट में एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. उसका नाम झूमा उर्फ सहाना खातून (8) बताया गया है. सहाना तृणमूल नेता की भगिनी बतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक स्थानीय तृणमूल नेता अबुल हुसैन के घर उनके कुछ रिश्तेदार मिलने आये थे. उनकी आठ साल की भगिनी भी आयी थी. वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. शाम में घर के ही एक कोने में झूमा को खेलते समय एक बस्ते में बिचाली व नारियल के खोल के बीच गेंदनुमा वस्तु दिखा. उसे गेंद समझ कर उठा कर खेलने के दौरान ही जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि उस बच्ची की जान चली गयी. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में सांसद की कार ने मां के साथ बैंक जा रहे बच्चे को मारा धक्का, हुई मौत
तृणमूल नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है. खबर पाकर मौके पर मौके पर बशीरहाट जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. बनर्जी, मिनाखां के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम और मिनाखां थाना प्रभारी सिद्धार्थ मंडल के नेतृत्व में भारी पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को बरामद कर मिनाखां ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद से ही उक्त तृणमूल नेता फरार बताया जा रहा थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे पूछताछ की जाएगी कि आखिरकार बम कहां से आया.

बम वहां कैसे पहुंचा पुलिस मामले की जांच में जुटी 

बम वहां कैसे पहुंचा, इस पर सवाल उठने लगे हैं. बम को क्यों बिचाली(पुआल) में छिपाकर रखा गया था ? पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मालूम रहे कि हाल ही में गत 25 अक्तूबर की सुबह भाटपाड़ा नगरपालिका के प्रेम चंद नगर इलाके में 28 व 29 नंबर रेल गेट के बीच में रेलवे लाइन किनारे वस्तु समझ कर उठाकर खेलते समय निखिल पासी उर्फ चीकू (6) की बम विस्फोट में मौत हो गयी थी. एक किशोर जख्मी हुआ था.

Also Read: आसनसोल जेल में आज ईडी लॉटरी मामले में कर सकती है अनुब्रत से पूछताछ, कई अन्य तृणमूल नेताओं को भी किया तलब

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें