पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों का आरोप – प्रत्याराेप करने का सिलसिला जारी है. पश्चिम बंगाल की पूर्व मंत्री और मालदा के मानिकचक से टीएमसी की विधायक सावित्री मित्रा का एक विवादित बयान को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है, जिसमें वह पीएम मोदी और अमित शाह को दुर्योधन और दुशासन कह रही हैं. इसके पहले ही राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा मे थे. ऐसे में एक बार फिर अपने विवादित बयान के लिए सावित्री मित्रा भी चर्चा में आ गई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया है जिसमें सावित्री प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करती नजर आ रही है.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मानिकचक की विधायक ने जिस तरह से मोदी और शाह पर विवादित बयान दिया है यह काफी निंदनीय घटना है. कल इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया जाएगा. विधायक को उनके पद से हटाने की मांग की जाएगी. शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया कि पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के मानिकचक की विधायक सावित्री मित्रा जहर उगलती हैं और कहती हैं कि गुजरातियों ने भारत को ब्रिटिश उपनिवेश के रूप में अधीन रखने के इरादे से अंग्रेजों को हथियार दिए और बापू और पटेल की ‘प्रसिद्ध भूमि’ का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं था. उन्होंने गुजरात के लोगों को देशद्रोही करार दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
Also Read: SSC Scam : पार्थ ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीतेगी तृणमूल, सभी आरोपियों को अलीपुर अदालत में किया गया पेशFollowing her supreme leader's footsteps she engaged in name-calling & described Hon'ble PM & Hon'ble HM as Duryodhan & Dushasan from a political rally today at Malda.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) November 27, 2022
But, her hatred for Gujaratis is incomprehensible. She labelled the people of Gujarat as traitors.
Unfortunate. pic.twitter.com/N3itfdpCfM
प्रधानमंत्री पर दिये गये विवादित बयान को लेकर विधायक सावित्री मित्रा का कहना है कि जब मुख्यमंत्री पर विवादित बयान दिया जाता है तो हंगामा नहीं होता है. अगर मैंने मोदी और शाह को दुर्योधन और दुशासन कह दिया तो विपक्ष वाले इतना हंगामा क्यों कर रहें है.
Also Read: भाजपा का दावा सत्ता में आये तो बंगाल की महिलाओं को देंगे 2000 रुपये, मंत्री फिरहाद हकीम ने किया पलटवार