West Bengal News : तृणमूल विधायक समीर पांजा कह सकते हैं पार्टी को अलविदा, जानें वजह
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के उदयनारायणपुर के विधायक समीर कुमार पांजा ने फेसबुक पोस्ट कर पार्टी को अलविदा कहने का निर्णय लिया है.ऐसे कयास लगाये जा रहे कि वह भाजपा का दामन थाम सकते है.
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के उदयनारायणपुर के विधायक समीर कुमार पांजा ने फेसबुक पोस्ट कर पार्टी को अलविदा कहने का निर्णय लिया है. विधायक के फेसबुक पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से नाता तोड़ने वाले हैं. इसके साथ ही पार्टी विधायक के ऐसे पोस्ट ने तृणमूल कांग्रेस में कयासों का दौर शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में ममता बनर्जी की प्रशंसा की है, लेकिन इसके साथ ही लिखा है कि उनके जैसे लोगों को पार्टी में महत्व नहीं मिल रहा है. इसलिए अब अलविदा कहने का समय आ गया है.
फेसबुक पोस्ट पर समीर ने क्या लिखा
फेसबुक पोस्ट में समीर ने लिखा, ‘हां, क्योंकि मेरे पास यह महान नेता है, मैंने आज भी तृणमूल पार्टी नहीं छोड़ी है. क्योंकि इतने सारे तूफानों से गुजरने के बाद, विभिन्न इतिहासों को देखने और 38 वर्षों तक इस महान नेता के साथ एक सैनिक के रूप में काम करने के बाद, मुझे बहुत ही असंगत लगता है. क्योंकि आज तक मैं पार्टी नेतृत्व के लिए अच्छा होने का नाटक करके नकली नेता नहीं बनना चाहता. मेरे जाने का समय हो गया है, अलविदा कहो…
पूरी तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दिमागी संतुलन ठीक नहीं : सुकांत मजूमदार
बता दें कि समीर पांजा कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए थे. फेसबुक पोस्ट में अपने गुस्से के बारे में लिखते हुए उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किससे नाराज हैं. हालांकि समीर के इस पोस्ट से तृणमूल थोड़ी असहज है, हालांकि पार्टी नेतृत्व इस फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी नहीं करना चाहता है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल विधायक के फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पूरी तृणमूल पार्टी डिप्रेशन से जूझ रही है. मुख्यमंत्री डिप्रेशन में हैं. सुकांत मजूमदार ने कहा कि बहुत से लोग उस इको सिस्टम में नहीं रह सकते हैं. अपना मुंह खोल रहे हैं. हमने किसी से संपर्क नहीं किया है. अभी यह बताने का समय नहीं है कि कोई हमसे संपर्क कर रहा है या नहीं.