WB News : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की आंख की स्थिति नहीं है ठीक, हैदराबाद रवाना

सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के कारण फिर से उनकी आंखों में संक्रमण फैल गया है. एक बार फिर आंखों का इलाज कराने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद हैदराबाद पहुंचे है.आज हैदराबाद जाते वक्त उन्होंने कहा कि उनकी आंखें ठीक हैं.

By Shinki Singh | December 2, 2023 5:58 PM
an image

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की आंखों की समस्या काफी बढ़ गई है और इसलिए आज शनिवार को अभिषेक बनर्जी आंखों के ईलाज के लिये हैदराबाद रवाना हुए है. गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में अभिषेक की आंखें क्षतिग्रस्त हो गईं थी. बायीं आंख में चोट लगी थी. तब से डायमंड हार्बर के सांसद विदेश में इलाज करा रहे हैं. अमेरिका में भी उनकी सर्जरी हुई थी. लेकिन एक बार फिर उनकी आंखों में काफी समस्या हो रही और वह एक बार फिर ईलाज के लिये हैदराबाद रवाना हुए है.


आंखों में परेशानी के कारण अभिषेक बनर्जी ने कार्यक्रमों में कम नजर आते है

पिछले कुछ दिनों से अभिषेक बनर्जी की आंखों की समस्या काफी बढ़ गई है. इस वजह से अभिषेक बनर्जी पिछले कुछ समय से किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि आंख के इलाज से ठीक होने के बाद वह लोकसभा चुनाव के प्रचार में कूदेंगे. कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा था, खोकाबाबू अब नजर नहीं आते. दरअसल अभिषेक की अनुपस्थिति के कारण उनकी आंखों की समस्या है. वह काफी लंबे समय से आंखों के संक्रमण से पीड़ित हैं. आज हैदराबाद जाते वक्त उन्होंने कहा कि उनकी आंखें ठीक हैं.

Also Read: Bengal News : तृणमूल में ‘श्रीकृष्ण-अर्जुन’ के समान हैं ममता और अभिषेक : मदन मित्रा
काफी लंबे समय से अभिषेक के आंखों का इलाज जारी है

काफी लंबे समय से अभिषेक के आंखों का इलाज जारी है. अभिषेक बनर्जी ने अमेरिका जाकर जॉन हॉपकिंस हॉस्पिटल में अपनी आंख की सर्जरी कराई थी. लेकिन फिर भी समस्या पूरी तरह से हल नहीं हुई है. बल्कि उन्हें नियमित जांच के लिए जाना पड़ता था. सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस पहनने के कारण फिर से उनकी आंखों में संक्रमण फैल गया है. एक बार फिर आंखों का इलाज कराने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद हैदराबाद पहुंचे है.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के बैंक खाते की जानकारी चाहती है सीबीआई, बैंक को भेजा नोटिस

Exit mobile version