बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : कोलकाता से पूर्व बर्दवान मंगलकोट में गुरुवार की दोपहर में एक सरकारी कार्यक्रम में जाते समय शक्तिगढ़ के टोल प्लाजा के एक कर्मचारी द्वारा सांसद के कार को रोकने पर आक्रोशित तृणमूल सांसद सुनील कुमार मंडल द्वारा उक्त कर्मचारी की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद यह मामला तुल पकड़ने लगा है. सीसीटीवी फुटेज में उक्त घटना की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर सुनील कुमार मंडल ने उक्त कर्मचारी को पीटने की बात स्वीकार की है. हालांकि उन्होंने कहा की उन्हे कार्यक्रम में जाने के लिए देर हो रही थी.
कार पर सांसद लिखा होने के बावजूद उक्त कर्मचारी रास्ता रोकने की कोशिश कर रहा था. बाध्य होकर केवल उसे एक थप्पड़ मारा. इस घटना को लेकर विभिन्न हलकों में निंदा शुरू हो गई है. बताया जाता है की सांसद सुनील कुमार मंडल गुरुवार को मंगलकोट में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. दोपहर करीब 1:15 बजे कोलकाता से पालशीट टोल पार करते समय ऑन-ड्यूटी टोलकर्मी उज्ज्वल सिंह सरदार ने नियमानुसार टोल वसूलने के लिए गाड़ी रोकी. उस वक्त के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि उज्ज्वल नाम के कर्मचारी ने कार के सामने लाल रंग का फाइबर स्टैंड रखा था. ड्राइवर ने प्लास्टिक स्टैंड को वाहन से फेंककर कार आगे बढ़ाने की कोशिश की तो कार बैक होने लगी.
Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
कार के बायीं ओर बैठे सांसद सुनील कुमार मंडल कार से उतरे और उज्ज्वल सिंह सरदार नाम के कर्मचारी की ओर दौड़े. सांसद ने उक्त कर्मचारी का गला दबाया और पीटा . अचानक हुई इस घटना से उज्जवल सदमे में आ गया. सांसद के साथ मौजूद सरकारी सुरक्षा गार्ड और कार चालक भी कार से उतर गए और जोर-जोर से बात करने लगे. बाद में टोल से अन्य लोगों ने आकर स्थिति को नियंत्रित किया. एक सांसद ने गाड़ी से उतरकर उनकी पिटाई कर दी. बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा, मैंने तो सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है.
Also Read: पानागढ़ में टाइल्स कारखाने के समक्ष दिसम आदिवासी गांवता समुदाय द्वारा नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन
उन्होंने इस तरह से पिटाई क्यों की ? पूरी वारदात पालशीट टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. मामला सामने आते ही सभी ने घटना की कड़ी निंदा की है. संयोग से पालशीट टोल कर्मियों में से कई सत्तारूढ़ दल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. नतीजतन, पार्टी के सांसद के खिलाफ किसी ने मेमारी थाने में लिखित शिकायत फिलहाल दर्ज नहीं करायी है,लेकिन उन्होंने थाने में फोन कर मामले की जानकारी दी है. एक कर्मचारी ने कहा की यदि किसी कर्मचारी ने गलती कर दी है तो उसे पिटना नहीं चाहिए था. सांसद विनम्रता से कह सकते थे. हमें भी नियम के तहत काम करना होता है.
Also Read: बर्दवान में नर्सिंग होम के पांच मंजिल से कूद कर मरीज ने की आत्महत्या, परिवार ने लापरवाही का लगाया आरोप
हमने मामले की सूचना पूर्व जिला तृणमूल अध्यक्ष सहित थाने को दी है. इस बार मैं निर्देश के मुताबिक काम करूंगा. तृणमूल जिला अध्यक्ष रबींद्रनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, चाहे कोई भी हो, कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता. अगर किसी की गलती है तो उसे इस तरह पीटना किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर सांसद से शिकायत कर सकते हैं. लेकिन बिना कुछ किये इस तरह पिटाई करना बहुत अनुचित है. कानूनी तौर पर क्या होगा.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में की घोषणा,अलीपुरदुआर के हासीमारा में बनेगा एयरपोर्ट
हालांकि, सांसद सुनील मंडल पहले इस मामले को स्वीकार नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा, मैं कार से उतरा और लड़के को प्यार किया. मैंने उनसे कहा आप अपने क्षेत्र के सांसद को नहीं जानते. मैं उसे क्यों पीटूंगा. हालांकि वीडियो की जानकारी सामने आने की बात सुन सांसद सुनील कुमार मंडल ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने उक्त कर्मचारी की पिटाई की है. भाजपा के कई जिला नेताओं ने भी तृणमूल सांसद के इस रवैए के खिलाफ तीव्र रूप से निंदा की है.
Also Read: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में फिर से कोरोना का कहर, 3 लोगों की संक्रमण से मौत