West Bengal : अब शोभनदेव के बयान से तृणमूल की बढ़ीं मुश्किलें

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बयान ने सत्तारूढ़ पार्टी की जैसे मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों में चोर हैं और टीएमसी भी चोर हैं.

By Shinki Singh | December 19, 2022 2:01 PM

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के बयान ने सत्तारूढ़ पार्टी की जैसे मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के कृषि मंंत्री व तृणमूल नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय (sovandeb chatterjee) ने पानीहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह दावा किया कि हर पार्टी में भी चोर हैं, हमारे दल में भी हैं. जो पार्टी कहती है कि उनकी पार्टी में चोर नहीं है और वह यह साबित कर दे, तो मैं उनके कार्यालय में झाड़ू लगाऊंगा. उन्होंने शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री और तृणमूल के पूर्व महासचिव पार्थ चटर्जी का नाम लेकर उनकी आलोचना भी की.

Also Read: West Bengal News : एसएससी के पूर्व चेयरमैन चितरंजन मंडल व प्रदीप कुमार को CBI ने किया तलब
पार्थ के घोटाले में नाम शामिल होने से मैं दुखी और स्तब्ध हूं

तृणमूल नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि पार्थ को मैंने हाथ पकड़ कर राजनीति में लाया था. पार्थ के घोटाले में नाम शामिल होने से मैं दुखी और स्तब्ध हूं. उन्होंने कर्जदार और भगोड़े मेहुल चोकसी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वह कैसे देश छोड़ कर चले गये. वहीं, शोभनदेव के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल नेता को भाजपा की ओर देखना चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एक रुपये की चोरी नहीं हुई. मोदी सरकार के खिलाफ एक भी रुपये की चोरी का घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

Also Read: अभिषेक ने कहा कोई समस्या हो तो सीधे करें मुझसे संपर्क, पंचायत प्रधान को दिया इस्तीफा देने का आदेश
भाजपा ने  साधा निशाना

शोभनदेव के बयान के जवाब में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि शोभनदेव को भाजपा की ओर देखना चाहिए. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में एक रुपए की चोरी कांड नहीं है. मोदी सरकार के खिलाफ एक भी रुपए की चोरी का घोटाला नहीं हुआ है. भ्रष्टाचार ने तृणमूल कांग्रेस को खत्म कर दिया है. अब बंगाल से तृणमूल की विदाई निश्चित है.

Also Read: West Bengal Breaking News : दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ शुभेंदु व सुकांत की बैठक

Next Article

Exit mobile version