Raj Bhavan Campaign :तृणमूल का पांचवे दिन भी धरना जारी, राज्यपाल करेंगे आज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को हमारे आधिकारिक ईमेल के जवाब में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल से नौ अक्टूबर शाम चार बजे मुलाकात का समय दिया था.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राजभवन के बाहर धरने पर बैठे तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) के सोमवार को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के फैसले को बंगाल के लोगों की जीत करार दिया और केंद्र सरकार से ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ (मनरेगा) के तहत राज्य के बकाये के निपटान की मांग की. राजभवन के बाहर पांचवे दिन टीएमसी नेताओं का धरना जारी है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की सोमवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात निर्धारित है. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक रविवार को कोलकाता लौटे बोस ने सोमवार शाम चार बजे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर सहमति जताई है.
राजभवन के पास जारी धरना मंच से अभिषेक ने राज्यपाल की फिर आलोचना की
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा. इस दिन भी अभिषेक ने केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का बकाया पैसा रोके जाने पर केवल भाजपा नीत केंद्र सरकार ही नहीं, बल्कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस की फिर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वंचित लोगों के हितों की मांग को लेकर राजभवन के पास जारी धरना से माननीय राज्यपाल को संभवत: समस्या हो रही है. ऐसे में सवाल यह है कि जब भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता राजभवन पहुंचते हैं, तब उन्हें समस्या क्यों नहीं होती है? तृणमूल नेता ने लगातार धरना के बावजूद यहां तृणमूल प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करने को लेकर भी राज्यपाल पर हमला बोला है.
Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
राज्यपाल करेंगे आज शाम करेंगे पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सात अक्टूबर को हमारे आधिकारिक ईमेल के जवाब में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल से नौ अक्टूबर शाम चार बजे मुलाकात का समय दिया था. टीएमसी ने सोशल मीडिया पर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इसे जीत करार दिया और कहा कि राज्यपाल को आखिरकार मानना पड़ा और वह कोलकाता में प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए राजी हो गए.उन्होंने केंद्र से लंबित मनरेगा कोष आवंटन के संबंध में एक बैठक की मांग को दोहराया है. कोलकाता में एक सड़क पर हमारे लोगों के आंदोलन का चौथा दिन और बंगाल के राज्यपाल आखिरकार मान गए. सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यपाल को ढेर सारे पत्र लिखकर केंद्र द्वारा मनरेगा कोष आवंटन के हमारे बकाये को जारी करने को लेकर धरने पर बैठे हमारे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने की मांग की थी.
Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
राज्यपाल का पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का फैसला ‘जनता की जीत’
तृणमूल का कहना है कि बंगाल से दिल्ली तक चली जद्दोजहद के बाद राज्यपाल आखिरकार अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से नौ अक्टूबर शाम चार बजे मिलने के लिए तैयार हो गए. कोई ताकत बंगाल के अधिकारों के लिए लड़ते रहने की हमारी भावना को नहीं रोक सकती. तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दार्जीलिंग में राज्यपाल से मुलाकात कर मनरेगा धन आवंटन के राज्य के बकाये के मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया था. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने का भी अनुरोध किया था.
Also Read: WB News: सीएम ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम के घर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला
तृणमूल में शामिल हुईं अभिनेत्री रिमझिम मित्रा
राजभवन के सामने धरना मंच पर पहुंच कर अभिनेत्री रिमझिम मित्रा भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं. पार्टी की ओर से देवांशु भट्टाचार्य ने उनके तृणमूल में शामिल होने की घोषणा की. पिछले लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हुई थीं. बाद में रिमझिम ने भाजपा से दूरी बना ली थी. रिमझिम ने कहा कि भाजपा में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता था. इसलिए वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई हैं.
Also Read: Photos : विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता एयरपोर्ट स्टॉल पर दुर्गा प्रतिमा पर की पेंटिंग
पहले कानून-व्यवस्था को ठीक करें, फिर मिलेंगे : राज्यपाल
बागडोगरा से राज्यपाल सीवी आनंद बोस दमदम हवाई अड्डे पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि एक बार तृणमूल प्रतिनिधियों से मुलाकात की है. उन्होंने कहा चाहते हैं तो फिर से वह मिलेंगे. लेकिन उससे पहले कानून-व्यवस्था को ठीक करना होगा. उसके बाद ही वह मुलाकात करेंगे.
Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख