तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा:पीएम को ट्वीट से दुख हुआ 135 लोगों की मौत से नहीं
पश्चिम बंगाल के तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर काफी सुखिर्यों में है. साकेत गोखले का कहना है कि किसी और द्वारा किए गए ट्वीट को साझा करने के लिए मेरे खिलाफ तुच्छ मामला दर्ज किया गया था.
पश्चिम बंगाल के तृणमूल प्रवक्ता साकेत गोखले (Saket Gokhale) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर काफी सुखिर्यों में है. पिछले तीन दिनों में गुजरात पुलिस उन्हें दो बार गिरफ्तार किया था. अब तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने दावा किया कि उन्हें भाजपा के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने सीधे तौर पर पीएम पर भी निशाना साधा और कहा कि वह एक ट्वीट से आहत हैं, लेकिन 135 बेगुनाहों की मौत से नहीं.
I was arrested on orders of BJP, got bail, re-arrested, & got bail again – all in a span of 4 days. I’m grateful to the Hon’ble judiciary for upholding my liberty.
BJP is hilariously mistaken if they thought this would break me.
I’m only going to come at them harder. 😊
(1/8)— Saket Gokhale (@SaketGokhale) December 10, 2022
साकेत गोखले का आरोप है कि भाजपा के निर्देश पर मुझे गिरफ्तार किया गया था, जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तार किया गया और फिर से जमानत मिली. 4 दिनों के अंदर मुझे दो बार गिरफ्तार किया गया है. मैं अपनी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के लिए माननीय न्यायपालिका का आभारी हूं. पहले मामले में जमानत के बाद फिर से गिरफ्तार किए जाने के बाद गोखले एक बार फिर जमानत पाने में कामयाब रहे. चुनाव आयोग भाजपा से मिली हुई है वहीं चुनाव आयोग लगातार भाजपा की बात सुनते हुए कार्रवाई कर रही है.
Also Read: बंगाल : जमानत के बाद दोबारा गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को किया गिरफ्तार, अभिषेक बोले लोकतंत्र पर खतरा मेरे खिलाफ झूठा मामला किया गया था दर्जसाकेत गोखले का कहना है कि किसी और द्वारा किए गए ट्वीट को साझा करने के लिए मेरे खिलाफ तुच्छ मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि मजे की बात यह है कि पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है कि वह व्यक्ति कौन है. गोखले ने फिर से मोरबी पुल के ढहने का मुद्दा उठाया और कहा कि खराब पुल बनाने वाली ओरेवा कंपनी के मालिकों को एफआईआर में नामजद तक नहीं किया गया है, गिरफ्तार करना तो दूर की बात है. उद्देश्य मुझे निशाना बनाने का तरीका खोजना था, मुझे जेल में डाल देना था और मुझे वहां रखना था.
Also Read: बंगाल : जमानत के बाद दोबारा गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को किया गिरफ्तार, अभिषेक बोले लोकतंत्र पर खतरा