Photos : राज्यपाल के तानाशाही रवैया के खिलाफ विश्व भारती के तृणमूल छात्र संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन
राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली को बचाने, विश्वविद्यालयों को चालू रखने और विश्व भारती तृणमूल छात्र परिषद की पहल के तहत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. हम उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ तथा विश्व भारती को बचाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए हैं .
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद की तानाशाही रवैया के खिलाफ विश्व भारती शांति निकेतन के तृणमूल छात्र परिषद के द्वारा विश्व भारती को बचाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान संगठन के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ते लेकर विश्व भारती को बचाने के उद्देश्य से राज्यपाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
तृणमूल छात्र संगठन के नेता जमशेद अली खान ने कहा की जिस तरह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल अपना तानाशाही रवैया और कार्य पद्धति अपना रहे हैं. हम उनके इस तानाशाही रवैया के खिलाफ तथा विश्व भारती को बचाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए हैं .
राज्यपाल के किसी भी अनैतिक कार्य को हम लोग स्वीकार नही करेंगे. विश्व भारती और शांति निकेतन को बचाने के लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बताया जाता है की शांतिनिकेतन की पवित्र भूमि पर, जहां गुरुदेव की स्मृतियां प्रतिष्ठित हैं.
राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली को बचाने, विश्वविद्यालयों को चालू रखने और विश्व भारती तृणमूल छात्र परिषद की पहल के तहत धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान छात्रों के हितों की रक्षा की मांग के साथ ही अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाया गया. इसके पूर्व एक जुलूस भी निकाला गया.