WB News : ठुमका गिरा रे ! ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह की टिप्पणी के खिलाफ तृणमूल की महिला सांसदों का प्रदर्शन
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है. भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी है... उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ टीएमसी की महिला सांसदों ने प्रदर्शन किया और उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह की तीखी आलोचना की. भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बंगाल के सीएम के बॉलीवुड हस्तियों के साथ थिरकने पर विवादित टिप्पणी की. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की वित्त राज्य मंत्री व तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पर इस प्रकार की टिप्पणी कर राज्य का अपमान किया है. वहीं दूसरी ओर टीएमसी की महिला सांसदों ने प्रदर्शन करते हुए उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की है.
दिल्ली: टीएमसी की महिला सांसदों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और उन्हें कैबिनेट से बाहर करने की मांग की। pic.twitter.com/wIbc07OzrI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
गिरिराज सिंह की टिप्पणियों के खिलाफ धरने में शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, मौसम बेनजीर नूर, माला रॉय, अपरूपा पोद्दार और प्रतिमा मंडल ने हिस्सा लिया. वहीं, इस धरना को लेकर तृणमूल ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है. बंगाल की महिला मुख्यमंत्री पर निशाना साधने वाली केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी को तृणमूल ने स्त्रीद्वेष करार देते हुए कहा, “हमारी महिलाएं हमारी ताकत हैं और बंगाल ने हमेशा अपनी नारी शक्ति का जश्न मनाया है. बंगाली सोचते हैं कि हर महिला दुर्गा है. इसलिए हमारी महिला सांसदों ने हमारे मुख्यमंत्री के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अरुचिकर टिप्पणी का विरोध किया है.
भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी है : महुआ मोइत्राकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ”वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे मंत्री जो एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के लिए ऐसा कह सकते हैं, इसलिए आज भारत का यह हाल है. भाजपा के मंत्री नारी द्वेषी है… उन्हें माफी मांगनी चाहिए लेकिन वे माफी नहीं मांगेगे.
#WATCH केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''वे अपने नाम के पहले शाणडिल्य लिखते हैं तो दिनकर जी की एक कविता है जिसमें वे कहते हैं, जिस पापी को गुण नहीं; गोत्र प्यारा है, समझो, उसने ही हमें यहां मारा है, भारत अपने घर में ही हार गया है, तो ऐसे… https://t.co/qUGaU9WnBX pic.twitter.com/OurRtV0byC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
इस संबंध में सफाई में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कहा कि आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं. मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप ‘जश्न’ मना रही हैं. क्या ‘जश्न’ कहना ‘ठुमका’ है? तृणमूल के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना मेरा अधिकार है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और वहां की मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थीं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी पर कहा, ''आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं, मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप 'जश्न' मना रही है है। क्या 'जश्न' कहना 'ठुमका' है? TMC… pic.twitter.com/4twspdnreb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023