शहीद सभा से लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 50 से अधिक घायल

शहीद सभा में शामिल होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता बस से पुरुलिया के बांदवान की ओर जा रहे थे. बस की गति अत्यधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2023 12:25 PM

खड़गपुर, जितेश बोरकर : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत चौरंगी से सटे कृष्णपुर इलाके में कोलकाता से तृणमूल की शहीद सभा से लौट रहे तृणमूलकर्मियों की एक बस दुर्घटना हो गयी. बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गयी, इस दौरान एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी और 50 से अधिक तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विकास टुडु (28) था. वह पुरुलिया जिले के बांदवान इलाके का निवासी था.

शहीद सभा में शामिल होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता बस से लौट रहे थे

शहीद सभा में शामिल होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता बस से पुरुलिया के बांदवान की ओर जा रहे थे. बस की गति अत्यधिक होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों में जा गिरी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय तृणमूल नेता, कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में एक युवक की मौत हो गयी. घायलों का उपचार किया जा रहा है. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौमोशंकर सारंगी ने बताया कि एक युवक की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति को काफी चोट आयी है.

Also Read: PHOTO: पंचायत चुनाव में हुई मनमानी के खिलाफ पानागढ़ में बीजेपी ने किया जोरदार प्रदर्शन
बस सड़क किनारे खाई में पलट गई

यात्रियों सहित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत दौड़ पड़े. उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया. घटना में एक व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बस में सवार 50 यात्री घायल हो गए. इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं, सभी 50 घायल लोगों को बचाया गया और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. उनका इलाज शुरू हो चुका है. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधिकारी पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं. वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब
शहीद सभा से लौट रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

शहीद सभा की रैली से लौट रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. उसी पहचान कुतुबुद्दीन मंडल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, तृणमूल समर्थकों ने रेलवे गेट के पास बस रोक चाय की एक दुकान में 40 कप चाय का ऑर्डर दिया था. इसी दौरान कुतुबुद्दीन पेशाब करने के रेलवे लाइन पर गया. तभी वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट से आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. समर्थक उसे तत्काल पास के अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इलाके के समर्थकों ने बताया कि कुतुबुद्दीन काम के सिलसिले में मलेशिया में रहता था. कुछ दिन पहले वह हरिनघाटा के बामनपाड़ा स्थित अपने घर लौटा था. इस दिन वह समर्थकों के साथ शहीद दिवस में शामिल होने आया था.

Also Read: मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक,भाजपा पर निशाना साधते हुए बोलीं CM ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version