बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर बाहरी बनाम बंगाल की बेटी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल में लोग बेटी को चाहती हैं ना कि बुआ को. वहीं बीजेपी के इस ट्वीट पर टीएमसी ने सवाल उठाया है. तृणमूल प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने पूछा है कि भाजपा बताएं कि उनकी ओर से बंगाल मेें कौन सी बेटी को सीएम बनाया जाएग?
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि बीजेपी को बताना चाहिए कि बंगाल में सीएम का कैंडिडेट कौन होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी स्पष्ट करें कि बंगाल में किन महिला को बीजेपी सीएम कैंडिडेट बनाएगी. तिवारी ने आगे कहा कि बंगाल की जनता सीएम को रूप में ममता बनर्जी को ही पसंद करती हैं.
बीजेपी ने जारी किया था पोस्टर- बताते चलें कि तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर वार का पलटवार करते हुए बीजेपी ने ट्वीट किया था. बीजेपी ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया था. पार्टी ने इसमें नौ महिला नेता के साथ ममता की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. साथ ही कैप्शन लिखा कि बंगाल में लोग बेटी को चाहती हैं ना कि बुआ को.
तृणमूल ने जारी किया था पोस्टर- बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने एक पोस्टर जारी किया था. पोस्टर में ब्रॉयन ने बाहरी बनाम ममता बनर्जी का संदेश दिया. इस पोस्टर में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के 9 नेताओं को बाहरी बताया गया है.
Posted By : Avinish kumar mishra