Khunti Triple Murder: खूंटी में एक ही परिवार के दो लोगों समेत तीन की हत्या
Khunti Triple Murder: आरोपी हेमंत पूर्ति अलग कमरे में सोया हुआ था. वहीं वितना मुंडा, सुड़ा मुंडा और विकास महतो एक कमरे में सोये थे. रात में हेमंत ने कुदाल से वार करके तीनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
Khunti Triple Murder: झारखंड (Jharkhand News) की राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर खूंटी जिला (Khunti District) में एक ही घर में तीन लोगों की हत्या (Triple Murder) से सनसनी फैल गयी. मृतकों में दो लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. तीसरा उनका रिश्तेदार था. घटना खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा चांडीडीह (Bhandra Chandidih) में रविवार की रात की है. हत्या का आरोप मृतक के परिवार के रिश्तेदार पर ही लगा है.
मृतकों का रिश्तेदार है हत्या का आरोपी हेमंत
मृतकों की पहचान वितना मुंडा (65 वर्ष), सुड़ा मुंडा (25 वर्ष) और विकास महतो के रूप में हुई है. वितना मुंडा और सुड़ा मुंडा पिता-पुत्र थे, जबकि विकास महतो उनका रिश्तेदार. इन तीन लोगों की हत्या करने का आरोप हेमंत पूर्ति पर लगा है. आरोपी हेमंत पूर्ति मृतक वितना मुंडा का रिश्तेदार ही है.
Also Read: खूंटी के गनालोया से नाबालिग अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, रुपये के लेनदेन को लेकर हुई थी वारदात
हेमंत पूर्ति की मानसिक स्थिति नहीं है ठीक- परिजन
परिजनों ने बताया है कि हेमंत पूर्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में वितना मुंडा के बेटे सोमा मुंडा ने बताया कि आरोपी गंजगांव का रहने वाला है. वह शुक्रवार को ही मेहमानी के लिए गांव आया हुआ था. रविवार की रात को सभी लोग खाना खाने के बाद सो गये थे.
कुदाल से वार करके तीन लोगों मार डाला
आरोपी हेमंत पूर्ति अलग कमरे में सोया हुआ था. वहीं वितना मुंडा, सुड़ा मुंडा और विकास महतो एक कमरे में सोये थे. रात में हेमंत ने कुदाल से वार करके तीनों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वितना, सुड़ा और विकास की चीख सुनकर परिजन उस कमरे में गये और हेमंत को पकड़कर सुबह में पुलिस के हवाले कर दिया.
Also Read: Robbery case: खूंटी में लूटकांड मामला का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की जांच
बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वितना, सुड़ा और विकास के शवों को अपने कब्जे में लिया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हेमंत ने एक साथ तीन-तीन लोगों की हत्या क्यों की.
रिपोर्ट – चंदन, खूंटी