Loading election data...

युवक की गर्दन के आर-पार हुआ त्रिशूल, एनआरएस के चिकित्सकों की सूझबूझ से बचायी गई जान

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी के एक युवक की गर्दन से त्रिशूल आर-पार होने के बाद भी उसे बचा लिया गया. उधर, कल्याणी थाने की पुलिस ने सूचना पाकर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 11:47 AM

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी के एक युवक की गर्दन से त्रिशूल आर-पार होने के बाद भी उसे बचा लिया गया. खून से लथपथ युवक को सोमवार तड़के गंभीर हालत में कोलकाता के एनआरएस अस्पताल लाया गया. 33 साल के इस युवक को अस्पताल लाये जाने के बाद उसे तुरंत ईएनटी आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया. सर्जरी करीब एक घंटे तक चली. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सफल रहा. अब वह बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के है. बताया जाता है कि बदमाशों ने उस पर त्रिशूल से हमला किया था.

Also Read: बंगाल : नकली बालू चालान के मार्फत राज्य सरकार को सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का लगाया गया है चुना
एनआरएस के चिकित्सकों ने बचायी जान

एनआरएस अस्पताल के डॉ प्रणवशीष बंद्योपाध्याय ने बताया कि अगर त्रिशूल कुछ सेंटीमीटर इधर-उधर रहता, तो उसकी मौत हो सकती थी. यह चमत्कार है कि गले में त्रिशूल आर-पार होने के बाद भी वह बच गया. अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तड़के करीब तीन बजे नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में वह युवक खून से लथपथ हालत में पहुंचा था. त्रिशूल उसकी गर्दन में घुसा हुआ था. एक नुकीले त्रिशूल की छड़ गर्दन के पिछले हिस्से में दिखायी दे रही थी. त्रिशूल का नुकीला हिस्सा, एक हाथ लंबा था. गले से लगातार खून बह रहा था. खून से कपड़े गीले हो गये थे. इमरजेंसी विभाग के डॉक्टर तुरंत युवक को ईएनटी विभाग ले गये और घायल अंग की प्रारंभिक जांच शुरू की. इसकी जानकारी अस्पताल के सर्जनों को दी गयी.

Also Read: West Bengal : आज दो नये जिलों की घोषणा कर सकती हैं मुख्यमंत्री
युवक पर त्रिशूल से हुआ था हमला, दो गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार युवक भास्कर राम नदिया जिले के कल्याणी के गयेशपुर के 14 नंबर वार्ड का निवासी है. वह अकेला ही रहता है. बताया जाता है कि कुछ बदमाश अचानक उसके घर में घुस आये और उस पर त्रिशूल से हमला कर दिया. युवक के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गये. उसकी गर्दन में त्रिशूल फंस गया. उसे जख्मी हालत में पहले कल्याणी जीएनएम अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे कोलकाता स्थित एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. उधर, कल्याणी थाने की पुलिस ने सूचना पाकर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट से पंचायत चुनाव से पहले ममता सरकार को मिली दुआरे राशन योजना को शुरु करने की मंजूरी

Next Article

Exit mobile version