बड़े लोगों की बड़ी Triumph बाइक! प्राइस केवल 11.83 लाख रुपये और फीचर्स की तो पूछो मत

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लिमिटेड ने भारत के बाजार में स्क्रैम्बलर 1200 एक्स 11.83 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है. कंपनी की यह मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी और 1200 एक्सई के बीच की मोटरसाइकिल है.

By KumarVishwat Sen | February 15, 2024 11:48 AM
an image

Triumph Scrambler 1200 X launch: ब्रिटेन की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने बजाज ऑटो के साथ मिलकर भारत के बाइक बाजार में स्क्रैम्बलर 1200 एक्स को लॉन्च कर दिया है. खबर है कि कंपनी जल्द ही बाजार में स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी को लॉन्च कर सकती है. इस क्रूजर मोटरसाइकिल की खासियत यह है कि इसमें सीट हाइट काफी लोअर दिया गया है, जिससे राइडर को बाइक चलाने में सहूलियत होगी.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स की कीमत

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल लिमिटेड ने भारत के बाजार में स्क्रैम्बलर 1200 एक्स 11.83 लाख रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है. कंपनी की यह मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी और 1200 एक्सई के बीच की मोटरसाइकिल है. हालांकि, ट्रायम्फ की यह नई मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी से करीब 1.10 लाख रुपये महंगी है.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स का इंजन

स्क्रैम्बलर 1200 एक्स और 1200 एक्ससी के बीच सबसे बड़ा अंतर सीट की ऊंचाई है. इसके इंजन की बात करें, तो स्क्रैम्बलर 1200 एक्स में 1200 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी और 110 एनएम जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें पांच राइडिंग मोड दिया गया है, जिसमें रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और राइडर कॉन्फिगर शामिल है.

Also Read: BMW कार है या सिक्योरिटी का चलता-फिरता किला? बम-बुलेट भी हो जाते हैं डी-फ्यूज

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स का सस्पेंशन

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स अधिक सस्पेंशन सेटअप से लैस है. इसमें एक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे एक मार्जोची एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है, जबकि 1200 एक्ससी में दोनों सिरों पर एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों मॉडलों में ट्विन फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक यूनिट दिया गया है. हालांकि, स्क्रैम्बलर 1200एक्स के मुकाबले 1200 एक्ससी मॉडल में ज्यादा महंगे ब्रेम्बो एम50 कैलिपर्स मिलते हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट है याकूजा की करिश्मा! Tata Nano से छोटी, बाइक से भी सस्ती

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 एक्स के फीचर्स

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें टीएफटी इनसेट के साथ एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, साथ ही एक वैकल्पिक मॉड्यूल के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, स्क्रैम्बलर 1200 एक्स में कॉर्नरिंग डुअल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. इस बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका कुल भार 228 किलोग्राम है.

Also Read: बिग बट ब्यूटीफुल! Ford के इस सुपर ट्रक के सामने Toyota Hilux पिकअप बौना

Exit mobile version