23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: स्थानीय को रोजगार से जोड़ो आंदोलन शुरू, कंपनी में विस्थापितों को दें नौकरी, बोलीं विधायक अंबा प्रसाद

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि 4000 से भी अधिक लोग कंपनियों में काम कर रहे हैं. स्थानीय लोग की जमीन गयी है. विस्थापित किया गया है. उन्हें कंपनियों के द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन दे कर नौकरियों से वंचित किया जा रहा है. अब ऐसा नहीं चलेगा. कंपनी को स्थानीय लोगों को नौकरी देनी ही होगी.

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर: कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के द्वारा बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित 13 माइल के पास बाहरी वर्करों को हटाओ, स्थानीय को रोजगार में लागाओ आंदोलन शुरू किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष फ्यूम अंसारी ने की. इस दौरान समिति की संरक्षक स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद भी मौके पर मौजूद रहीं एवं बाहरी वर्करों से भरी बसों को रोका गया. इसकी जांच करने के दौरान विधायक ने यह पाया कि बसों में दूसरे जिले और राज्यों के कर्मी भरे पड़े थे. इससे विधायक काफी नाराज हुईं. इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद ने बाहरी वर्करों से भरी बस को रोककर सड़क पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

स्थानीय को मिले नौकरी

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि 4000 से भी अधिक लोग कंपनियों में काम कर रहे हैं. स्थानीय लोग की जमीन गयी है. विस्थापित किया गया है. उन्हें कंपनियों के द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन दे कर नौकरियों से वंचित किया जा रहा है. अब ऐसा नहीं चलेगा. कंपनी को स्थानीय लोगों को नौकरी देनी ही होगी. वर्तमान में कंपनी में अलग-अलग राज्यों से आकर नौकरी कर रहे हैं. जिसका जिम्मेवार सिर्फ खनन कंपनियां हैं.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दु:ख

त्रिवेणी सैनिक के एजीएम से हुई वार्ता

आंदोलनकारियों द्वारा बसों को रोके जाने पर कंपनी की ओर से से वार्ता के लिए त्रिवेणी सैनिक के प्रतिनिधि के रूप में एजीएम उत्तम झा सहित अन्य पदाधिकारी वार्ता के लिए स्थल पर आए, उन्होंने कहा कि हमें कुछ समय दिया जाए. जिसमें हम अपने तरीके से जांच पड़ताल कर बाहरी लोगों की छंटनी कर यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ पाएंगे और इस संदर्भ में स्थानीय को रखने की स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जाएगी, ताकि कितने लोगों को, कब और किस प्रकार से नौकरी पर रखा जाएगा. तभी बाहरी लोगों को हटाया जाएगा.

Also Read: लोकसभा चुनाव में झारखंड-बिहार की 54 सीटों पर I.N.D.I.A की होगी जीत, बोले झारखंड जदयू के प्रभारी डॉ अशोक चौधरी

कंपनी ने लिया 25 अगस्त तक का समय

त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के एजीएम उत्तम झा ने कहा कि आगामी 25 अगस्त को स्पष्ट रूपरेखा तैयार कर कंपनी प्रबंधन फिर वार्ता करेगी.

Also Read: VIDEO: सुभाष मुंडा हत्याकांड के खिलाफ थम नहीं रहा आक्रोश, सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन

स्थानीय को हक के लिए हमारे परिवार ने कुर्बानी दी

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे परिवार ने स्थानीय विस्थापितों के हित में उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्ष करने का काम किया है. मुझे भी स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं. एनटीपीसी एवं उनके अधीनस्थ कंपनियों के आला अधिकारी कभी भी रोजगार को लेकर सजग नहीं रही है. कंपनी प्रबंधन स्थानीय लोगों की हमेशा से शोषण करते आ रही है. इसलिए कंपनी जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को नौकरी देने का कार्य करे, नहीं तो 25 अगस्त के बाद कंपनी द्वारा ठगी करने का प्रयास करने पर ढेंगा एवं सीकरी की तरफ से एक भी बाहरी वर्करों को खनन क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा. सिर्फ बड़कागांव के स्थानीय लोगों को रोजगार सुनिश्चित करवाने का कार्य किया जाएगा.

Also Read: सुभाष मुंडा हत्याकांड: थम नहीं रहा आक्रोश, साजिशकर्ता के खुलासे की मांग को लेकर सीपीएम ने किया विरोध प्रदर्शन

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर विधायक समिति के सचिव शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश रजक, अंकित राज उर्फ सुमित, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कैलाश कुमार, पदुम साव, अब्दुल जब्बार, निर्मल राम, सिकंदर साव, जमाल अंसारी, चंद्रिका प्रसाद, मसकुर आलम, रोहित सिंह, इंताफ़ अंसारी सहित समिति के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें