गोरखपुर : गर्मी इस समय अपना कहर बरपा रही है. गर्मी से लोग बेहाल हैं. वही दूसरी तरफ भीषण गर्मी में महानगर में जल स्तर भी तेजी से नीचे जा रहा है. जिससे हैंडपंप के साथ-साथ नलकूप भी पानी छोड़ने लगा है. जिससे लोगों के घर पर पानी टंकियों में भरने में काफी दिक्कत हो रही है. जिससे लोगों के घरों में पानी की समस्या पैदा हो जा रही है. इसकी जानकारी होने के बाद जलकल विभाग द्वारा महानगर के सूरजकुंड, तिवारीपुर, इलाहीबाग, महेवा, बनकटवा सहित कई क्षेत्रों में नलकूपों की पाइप की गहराई बढ़वाई जा रही है.
जलकल विभाग 8 फीट तो कहीं 10 फीट पाइप की गहराई बढ़वा रहा है. अगर जल्द बरसात नहीं हुई तो कई नलकूपों के समक्ष पानी खींचने का संकट पैदा हो जाएगा. उसकी वजह यह है कि अब गहराई तक पाइप बढ़ाना संभव नहीं है. जलकल विभाग के सहायक अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि गर्मी की वजह से जल स्तर नीचे जाने से नदियों के किनारे वाले क्षेत्र में नलकूप, हैंडपंप पानी छोड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 5 नलकूपों की पाइप की लंबाई बढ़ाई गई है. नगर में जिस क्षेत्र में पानी की समस्या सामने आ रही है, उसका निदान कराया जा रहा है. जिस क्षेत्र में पानी की दिक्कत आ रही है उन्हें पानी का टैंकर भेजा जा रहा है.
जल स्तर नीचे होने से सूरजकुंड, इलाहीबाग, तिवारीपुर क्षेत्र में पानी के साथ गंदगी आना आम बात हो गई है. पानी के साथ बालू और मिट्टी आने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों की माने तो गंदा पानी आने की वजह से लोग उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे है. तिवारीपुर मोहल्ले की पूनम शुक्ला की माने तो कई बार गंदा पानी आने की वजह से वह पानी उपयोग लायक नहीं रहता है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती है. गंदा पानी आने से घर में लगे आरो मशीन भी जल्द खराब हो जा रहें हैं.
आपको बता दें कि इलाहीबाग, सूरजकुंड ,माधोपुर, महेवा, तुर्कमानपुर, सहित कई क्षेत्र राप्ती और रोहित नदी के किनारे हैं. जलस्तर नीचे जाने की वजह से इन क्षेत्र की हैंडपंप भी सूख रहे हैं. जलकल के अभियंताओं की माने तो नदी काफी पीछे चली गई है और बलुई मिट्टी होने से इन क्षेत्रों में भूजल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है. यही वजह है कि कई हैंडपंप सूख गए हैं तो कई में काफी प्रयास के बाद थोड़ा बहुत पानी आ रहा है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर