संबलपुर में दो ट्रकों की टक्कर में बंगाल के चार लोगों की मौत, कोलकाता-मुंबई एनएच पर हुआ हादसा
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक की बुर्ला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि सभी मृतक बरगढ़ जिले से मवेशी खरीदकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे.
ओडिशा के संबलपुर स्थित बुर्ला थाना क्षेत्र के ए कंटापाली चौक के पास एक दर्दनाक हादसे में चार लोग और 20 मवेशियों की जान चली गयी. हादसा गुरुवार रात 10:45 बजे उस समय हुआ जब कोलकाता-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ए कंटापाली चौक के पास मवेशियों से लदे ट्रक को खड़ा कर पशु कारोबारी खाना बनाने में मशगूल थे. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़े मवेशियों से लदे ट्रक को टक्कर मार दी. नतीजतन मवेशियों से लदा ट्रक पलट गया और खाना बना रहे लोगों पर गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक की बुर्ला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के अनुसार अब तक की तफ्तीश से लग रहा है कि सभी मृतक बरगढ़ जिले से मवेशी खरीदकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. जिन मृतकों की पहचान हुई है उनमें शेख मोहम्मद (नदिया जिला), शेख मनीरुल (हावड़ा जिला) तथा शेख शाह आलम (पश्चिमी मेदिनीपुर) शामिल हैं. वहीं चौथे मृतक की पहचान का प्रयास अभी जारी है. हादसे में 20 मवेशियों की भी मौत होने की सूचना है.
-
कोलकाता-मुंबई एनएच पर वाहन खड़ाकर खाना बना रहे थे सभी चार लोग
-
खड़े ट्रक में लदा था मवेशी, हादसे में 20 मवेशियों की भी हो गई मौत
-
दुर्घटना में मरने वाले चार में से तीन लोगों की ही हो पाई है पहचान
-
बरगढ़ से मवेशी ले जा रहे थे चार कारोबारी, सभी मृतक पश्चिम बंगाल के
Also Read: ओडिशा में बड़ा हादसा टला, 5टी में रूपांतरित सरकारी हाईस्कूल की छत का प्लास्टर गिरा
मामला गोवंश की तस्करी का है या नहीं, पुलिस कर रही जांच: एसडीपीओ
एसडीपीओ सत्यव्रत दास ने कहा कि मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के निवासियों के रूप में हुई हैं. ऐसा लग रहा है कि मवेशियों को बरगढ़ से लेकर वापस पश्चिम बंगाल लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. अभी पुलिस जांच कर रही है. मामला गोवंश की तस्करी का है या नहीं, इस एंगल से भी पुलिस की जांच चल रही है.
Also Read: Odisha Top News: 10 और 11 नवंबर को मोटे अनाज पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए ओडिशा तैयार