बरेली-नैनीताल हाइवे पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, स्कूल संचालक की मौत
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सकरस निवासी यशपाल सिंह राठौर (35) बहेड़ी के ही खत्मना गांव में प्राइवेट स्कूल चलाते थे. रविवार को वह अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे. रास्ते में बाहरपुरा बाजार के पास वाहन ने टक्कर मार दी.
Bareilly News: बरेली जिले में रविवार को नैनीताल हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार स्कूल संचालक को टक्कर मार दी. इससे स्कूल संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सकरस निवासी यशपाल सिंह राठौर (35) बहेड़ी के ही खत्मना गांव में प्राइवेट स्कूल चलाते थे. रविवार को वह अपनी बाइक से स्कूल जा रहे थे. रास्ते में बाहरपुरा बाजार के पास वाहन ने टक्कर मार दी. वह घायल होकर गिर गए. राहगीरों ने पुलिस को ट्रक के टक्कर मारने की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत घायल को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मगर,यहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई.
Also Read: Bareilly News: बरेली में लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इन बड़े चेहरों के नाम आए सामने
मृतक स्कूल संचालक के पास से मिले मोबाइल पर फोन कर परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंच गए. मृतक स्कूल संचालक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. वह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में यह हादसा हो गया.
Also Read: बरेली में कर्ज से परेशान किसान ने दी जान, पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच
बदायूं रोड पर वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर के पास 65 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वह घायल अवस्था में रोड के पास पड़े थे. घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर बताई जा रही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली