17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की मौत पर घुट घुट कर निकली ट्रक चालक की जान, परिजनों की तहरीर पर जीएसटी अफसर पर दर्ज हुआ मुकदमा

बलवीर बेटे की मौत होने की बात कह अफसरों से गिड़गिड़ाए और छोड़ने की मिन्नतें की. लेकिन, जीएसटी अफसरों का दिल नहीं पसीजा. दुख इतना था कि उसे को हार्ट अटैक पड़ गया.

कानपुर. लुधियाना में फैक्ट्री में करंट लगने से बेटे की मौत के 16 घंटे बाद कानपुर में पिता की भी सदमे से जान चली गई. पिता बलवीर सिंह स्क्रैप लदा ट्रक को लेकर कानपुर आए थे. शुक्रवार चेकिंग के दौरान दस्तावेज पूरे नहीं दिखा सके तो अफसरों ने ट्रक नहीं छोड़ा.बलवीर बेटे की मौत होने की बात कह अफसरों से गिड़गिड़ाए और छोड़ने की मिन्नतें की. लेकिन, जीएसटी अफसरों का दिल नहीं पसीजा. नतीजा यह हुआ कि बलवीर को हार्ट अटैक पड़ा और मौत हो गई. जानकारी पर बड़े बेटे गोविंद अपने मामा को साथ लेकर लुधियाना रवाना हो गए परिजनों की तहरीर पर जीएसटी अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अफसरों का नहीं पसीजा दिल

मृतक बलबीर सिंह लुधियाना पंजाब के रहने वाले हैं और पेशे से ट्रक चालक थे.20 जुलाई को रात 11 बजे के करीब पंजाब से कानपुर के लिए माल लादकर आये हुए थे. मृतक के बेटे के मुताबिक, उसने अपने पिता को दूसरे दिन यानी 21 जुलाई को छोटे भाई के मौत होने की जानकारी दी थी.तब मृतक बलबीर ने अपने बेटे को बताया कि ट्रक को बीती रात से कानपुर राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारी अमित मोहन और पारस नाथ यादव ने रोक रखा है.यहां तक की बलबीर ने अधिकारियों को छोटे बेटे की मौत होने के बारे में भी बताया, लेकिन तब भी अधिकारियों ने उसे रोक रखा था.

मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

कानपुर में डीसीएम चालक की मौत को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने इस मामले में आरोपी जीएसटी विभाग के अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि डीसीएम चालक की मौत मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप हैं. मृतक के बेटे ने कल्यानपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.पुलिस जीएसटी विभाग के दो अधिकारी समेत कुल 3 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

हार्ट अटैक से हुई मौत की पुष्टि

बता दें कि पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे गोविंद ने बताया कि छोटे भाई महेश को पिता बहुत चाहते थे.लुधियाना से कानपुर माल लेकर आए. इसी दौरान छोटे भाई की करंट लगने से मौत हो गई. हम लोगों ने उन्हें फोन करके बताया तो वह रात में ही लुधियाना के लिए निकले.लेकिन गीता नगर में उन्हें चेकिंग में जीएसटी वालों ने पकड़ लिया और जबरन उन्हें दफ्तर ले गए. छोटे बेटे की मौत का दुख और फिर उसके अंतिम संस्कार में न पहुंचने से बलवीर सदमे में चले गए और उन्हें अटैक पड़ गया. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. ट्रक चालक बलवीर कुमार लुधियाना असलम गंज पुराना डाकखाना के पास रहते हैं. सोमवार शाम तक बेटा गोविंद मामा सोनू और रिश्तेदार भरतराम पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने के बाद देर रात उन्हें को सौंप दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें