21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा: ट्रक ड्राइवर का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, खाने में गुटका थूकने पर की थी हत्या

यूपी में नोएडा से जेवर आने वाले एक्सप्रेसवे पर ट्रक में मिली लाश के मामले ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी इससे पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है.

Noida: यूपी में नोएडा से जेवर आने वाले एक्सप्रेसवे पर 11 अगस्त को पुलिस को एक ट्रक के अंदर एक लाश मिली थी, जिसके हाथ-पैर बंधे थे और गला रेता हुआ था. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एक 40 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसने पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक, थाना रबूपुरा क्षेत्र में जेवर से नोएडा एक्सप्रेसवे पर 23 किमी माइलस्‍टोन के पास साइड में एक ट्रक के केबिन में एक शव मिला था. ट्रक का प्रमुख समान ट्रक में मौजूद था, अज्ञात मृतक की पहचान इमरान अंसारी पुत्र सत्तार मियां उम्र करीब 19 वर्ष ग्राम नवाडीह थाना मोहनपुर जिला गया बिहार के रूप में हुई थी. परिजनों को सूचना दी गई तो मृतक के चाचा मुख्तार मियां पुत्र हुसैनिया की सूचना पर मामला दर्ज किया गया था.

खाने में गुटका थूकने पर कर दी हत्या

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमें गठित की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर के ग्राम बड़ी में रहने वाले अमित पुत्र सुलेखा चंद को चंडीगढ तिराहा से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि इमरान अंसारी ने दो-ढाई माह पहले झारखंड में उसके खाने में गुटका थूक दिया था. मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई थी. तभी से उसने बदला लेने की ठान ली थी.

हाथ-पैर बांधकर छुरी से गला काटा

अमित ने कहा कि 10 से 11 अगस्‍त की रात वह मुझे माट टोल के पास दिखाई दिया तो मैंने जेवर टोल से पहले अपने साथी फूल सिंह को टायर पंचर होने का झांसा देकर रुकवाया और हम दोनों ने केविन के अंदर ही उसके हाथ-पैर बांधकर छुरी से गला काट दिया और उस गाड़ी को मैंने जेवर टोल पारकर सुनसान जगह पर लगाकर छोड़ दिया था और अपने साथी फूल सिंह के साथ अपने ट्रक में बैठकर सोनीपत चले गए. उसकी पहचान न हो, इसलिए उसका फोन व पर्स रास्ते में नदी में और खून से सने कपड़े और छुरा घटनास्थल से कुछ दूर आगे झाडि़यो में फेंक दिया था.’

पहले भी हत्या कर चुका है आरोपी

अभियुक्त अमित ने वर्ष 2013 में बहादुरगढ़ में प्रवेश नाम के व्यक्ति की हत्या की थी, जिसमें इसको आजीवन कारावास हुई है, 3 वर्ष पहले ही वह जमानत पर छूटकर आया था. अमित ने उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह की पिस्टल छीनकर पुलिस पार्टी पर फायर करने व भागने का प्रयास किया, जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल भेजा जा रहा है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

पैसे के लेनदेन में दोस्त ने हत्या कर नहर में फेंका था शव, 5 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में दीपक नाम के युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने पैसे के लेनदेन में अपने दोस्त की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया था. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को मथुरा से बरामद किया. इसके साथ ही मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

दरअसल, सूरजपुर का रहने वाला दीपक बीते 8 अगस्त की दोपहर को गायब हो गया था. जब देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्‍नी ने कई बार दीपक का फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद जा रहा था. रात को ही पत्‍नी सूरजपुर थाने पहुंची और अपने पति की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते ही मामले की तफ्तीश शुरू की.

दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

पुलिस ने मृतक दीपक का मोबाइल सर्विलांस की मदद से कस्बे से ही बरामद कर लिया. इसी दौरान तीन लोगों के नाम सामने आए. जब पुलिस ने तीनों लोगों गौरव, सन्नी और अनिल को हिरासत में लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की, तब इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. पकड़ा गया आरोपी गौरव मृतक का दोस्त है, उसी ने ही फोन करके मृतक दीपक को घर से बुलाया और अपने अन्य साथी अनिल, रॉकी, सनी और गोल्डी की मदद से मृतक को सूरजपुर के बारातघर में पकड़कर चाकू गोद मार डाला और उसके शव को दनकौर थाना क्षेत्र की हसनपुर नहर में ठिकाने लगा दिया.

एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि मृतक की पत्‍नी ने 8 तारीख को सूरजपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि मृतक दीपक के दोस्त गौरव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दीपक की हत्या करने की योजना बनाई.

हत्या के बाद नहर में फेंका शव

गौरव दीपक को लेकर कस्बे के बारात घर में पहुंचा, जहां पहले से ही अन्य लोग मौजूद थे. इन लोगों ने चाकू से वार करके पहले उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को दनकौर थाना क्षेत्र के हसनपुर नहर में ठिकाने लगा दिया. नहर में तेज बहाव होने की वजह से शव काफी दूर बह गया, जिसे कड़ी मशक्कत से मथुरा से बरामद किया गया.

इस घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार, दो चाकू, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल पुलिस ने अलग-अलग जगह से बरामद की है. पुलिस ने उन दो लोगों को अभिरक्षा में लिया है, जिन्‍होंने मृतक के खून को कपड़े से साफ किया था. आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल को भी नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जंगलों में एक जगह फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनको कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें