झारखंड के चतरा में ट्रक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, चपेट में आये लूडो खेल रहे ट्रक ड्राइवर, चार जख्मी
पिपरवार (जितेंद्र राणा) : झारखंड के चतरा जिले की अशोक परियोजना के निकट आज शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक (नंबर जेएच02एपी 1020) ने लूडो खेल रहे चार ट्रक ड्राइवरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में चारों ड्राइवर घायल हो गये. दो ड्राइवरों का इलाज पिपरवार में चल रहा है, जबकि दो की हालत गंभीर है. इन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
पिपरवार (जितेंद्र राणा) : झारखंड के चतरा जिले की अशोक परियोजना के निकट आज शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित 12 चक्का ट्रक (नंबर जेएच02एपी 1020) ने लूडो खेल रहे चार ट्रक ड्राइवरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में चारों ड्राइवर घायल हो गये. दो ड्राइवरों का इलाज पिपरवार में चल रहा है, जबकि दो की हालत गंभीर है. इन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
चतरा जिले में चल रही अशोक परियोजना के निकट मैदान में चार ड्राइवर लूडो खेल रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में ये आ गये. इसमें चारों ड्राइवर जख्मी हो गये हैं. ट्रक ड्राइवर बैजू प्रकाश (चानो, हजारीबाग) एवं शंकर राणा (पैसई, हजारीबाग) को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है, जबकि ट्रक ड्राइवर शिव नारायण यादव (कोड़ार, बरही, हजारीबाग) एवं मुकेश यादव ( चानो, हजारीबाग) का पिपरवार के बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
Also Read: Human Trafficking : नौकरी का झांसा देकर नाबालिग व महिला को दिल्ली ले जा रही मानव तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार घटना में घायल चारों चालक अपने ट्रक खड़े कर छह नंबर कांटाघर के निकट मैदान में लूडो खेल रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित ट्रक रोड छोड़ कर अचानक मैदान में घुस आया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra