Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-कुशीनगर राजमार्ग पर जगदीशपुर के पास गुरुवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें तेज रफ्तार ट्रक के खड़ी बस में पीछे से टक्कर मारने के कारण छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया. अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए और तत्काल इलाज शुरू किया गया. पुलिस के मुताबिक सभी मृतक यात्रियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ की शिनाख्त हो गई है.
बताया जा रहा है कि गोरखपुर से एक अनुबंधित बस सवारियों को लेकर कुशीनगर जनपद के पडरौना जा रही थी. रास्ते में जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंक्चर हो गया. इसके बाद चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ी कर दिया और दूसरी बस टायर मंगाया. इस दौरान एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची और चालक-परिचालक सवारियों को उसमें बैठा रहे थे. कुछ यात्री बस में बैठ गए थे, जबकि कुछ दोनों बसों के बीच खड़े थे. इसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दी.
Also Read: Lucknow: आवास विकास धनतेरस पर आज से शुरू कर रहा घरों का रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कीमत से लेकर पूरी डिटेल
टक्कर इतनी तेज थी कि तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके ऊपर पहिया चढ़ गया, जबकि चौबीस से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें 12 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाई गईं. इसके साथ ही दुर्घटना के बाद अफसरों ने सदर और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को अलर्ट किया, जिससे घायलों के पहुंचते ही तुरंत इलाज शुरू किया जा सके. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पांच एंबुलेंस से घायलों को सदर और मेडिकल कालेज ले जाया गया है. अस्पताल में तीन अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे. घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक फिलहाल छह मृतकों में तीन कुशीनगर निवासी बताए गए हैं. इनकी कुशीनगर के हाटा कोतवाली मदरहा निवासी 25 वर्षीय नितीश सिंह पुत्र अशोक सिंह, थाना तुर्कपट्टी रुदौलिया निवासी 35 वर्षीय सुरेश चौहान पुत्र जवाहिर चौहान, पडरौना मिश्रीपट्टी निवासी 24 वर्षीय हिमांशु यादव पुत्र बनारसी यादव और शैलेश पटेल के रूप में हुई है