अलीगढ़ में गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

अलीगढ़ में गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया है. गंगा स्नान करने जा रहे तीन बाइक सवारों को एक सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बच्चा सहित एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई.

By Radheshyam Kushwaha | June 28, 2023 7:59 PM
an image

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में गंगा स्नान करने बाइक से जा रहे नाबालिग सहित दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्चे सहित युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल युवक को उपचार के लिए जेएन मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत

दरअसल, जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामघाट रोड पर बुधवार को गंगा स्नान करने जा रहे तीन बाइक सवारों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बच्चा सहित एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई, जिसमें बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती गया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है.

Also Read: ‘अग्निवीर’ बनीं सांसद रवि किशन की बेटी इशिता, डिफेंश में शामिल होकर करेगी देश सेवा, जानें कहां रहेगी पोस्टिंग
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी देते हुए मृतक नाबालिग किशोर के दादा रमेश ने बताया कि हमारे नाती का नाम लव कुश है. बुधवार को पड़ोस में रहने वाले दो युवक हमारे नाती को गंगा स्नान के लिए लेकर गए थे. जैसे ही हरदुआगंज पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद हमारे नाती और पड़ोस में रहने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर है. जिसको उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

Exit mobile version