11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद से लूटा गया सरिया लदा ट्रक बक्सर से बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद में लूटे गये सरिया लदे ट्रक को 72 घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुण थाना क्षेत्र के गेमन पुल के समीप से लूटे गये सरिया लदे ट्रक को 72 घंटे के भीतर पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बरामदगी व गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गेमन पुल के समीप सरिया लदा टेलर ट्रक लूटे जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज

आठ जून को हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के कोयली गांव निवासी नौशाद अहमद के बयान पर बारुण थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी,जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया. लूटे गये टेलर ट्रक की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

गिरफ्तारी के लिए बनी टीम

टीम में बारुण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान,दारोगा शंभु प्रसाद यादव,जिला आसूचना इकाई के दारोगा सुशील कुमार शर्मा,कमलेश राम के साथ-साथ सिपाही शिवनंदन सिंह,प्रभाशु कुमार,शिवशंकर सिंह ,सिकंदर महतो और संजीत राजवंशी को शामिल किया गया.

72 घंटे के भीतर बरामद 

गठित टीम द्वारा तकनीकी विशलेषण एवं गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर लूटे गये सरिया लदे टेलर ट्रक को बरामद कर लिया. इस कांड में शामिल छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: बिहार में सरेंडर करने वाले तीन नक्सली बेहद दुर्दांत, कभी एसपी को उड़ाया तो कभी जवानों की कर दी हत्या
गिरफ्तार अपराधियों में ये शामिल

गिरफ्तार अपराधियों में औरंगाबाद जिले के बंदेया थाना क्षेत्र के रूकुंदी गांव निवासी स्व हृदयानंद प्रसाद के पुत्र दिनेश प्रसाद,पौथू थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी अरविंद शर्मा के पुत्र अमित कुमार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी उमेश पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान,कोच थाना क्षेत्र के ही मंझांटी गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के पुत्र अमन कुमार, बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के अतमी गांव निवासी विष्णु सिंह के पुत्र सूर्यदेव सिंह और हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के दूधपनिया गांव निवासी तुलसी पंडित के पुत्र संतोष कुमार पंडित शामिल है.

अन्य मामले में भी थी तलाश

एसपी ने बताया कि संतोष को छोड़कर सभी पांचों की गिरफ्तारी नावानगर इलाके से हुई है,जबकि संतोष की गिरफ्तारी किसी अन्य जगह से हुई है. यह अपराधी पूरी तरह शातिर है. कई अन्य मामले में भी इसकी तलाश थी.

टेलर के साथ 33 टन सरिया बरामद,दो जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई संभव

बारुण चेकपोस्ट व गेमन पुल के बीच से लूटे गये टेलर के साथ 33 टन सरिया भी बरामद हुआ है. अपराधियों के पास से छह मोबाइल जब्त किये गये है,जिसके आधार पर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का संबंध अंतरराज्जीय और जिला स्तरीय गिरोह से रहा है.

करीब 25 लाख रुपये की सरिया

बरामद सरिया की कीमत करीब 25 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में दो सफेदपोस की भी संलिप्पता उजागर हुई है. हालांकि एसपी ने नाम उजागर नहीं किया,लेकिन सफेदपोसों में बक्सर जिले का एक जिला पार्षद पति और एक वर्तमान मुखिया शामिल हैं.इन दोनों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई होगी.

जिला पार्षद पति के घर से पकड़ा गया अपराधी

इधर सूत्रों से पता चला कि पंकज सिंह नामक व्यक्ति के ईंट भट्ठा से टेलर ट्रक व सरिया बरामद हुआ है. एक अपराधी जिला पार्षद पति के घर से पकड़ा गया. ज्ञात हो कि अपराधियों ने उक्त ट्रक के चालक व सह चालक को बंधक बनाकर अपराधियों ने लूट लिया था. चालक व सह चालक को आरा के किसी इलाके में अपराधियों ने छोड़ दिया था,जिसके बाद चालक द्वारा घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दी गयी थी. इधर 72 घंटे के भीतर ट्रक की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम के सदस्यों को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है.

(इनपुट: औरंगाबाद से सुजीत सिंह)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें