Loading election data...

लातेहार में 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर विराज गिरफ्तार, अमन साव के साथ नेपाल में ली थी ट्रेनिंग

लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन TSPC का सब जोनल कमांडर और पांच लाख का इनामी नक्सली विराज गंझू समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली विराज के पास से AK-47 भी बरामद किया है. इनामी नक्सली विराज गैंगस्टर अमर साव के साथ नेपाल में रहकर ट्रेनिंग भी ले चुका है.

By Samir Ranjan | October 27, 2022 5:37 PM

Jharkhand Naxalites News: लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन TSPC का सब जोनल कमांडर विराज गंझू उर्फ राकेश जी समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सली विराज गंझू पर पांच लाख रुपये का इनाम है. पुलिस ने विराज के पास से AK-47 समेत कई गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अन्य नक्सलियों में मनिका के एरिया कमांडर नथुनी सिंह उर्फ नथुनी जी उर्फ छोटू मनिका तथा बालूमाथ के विजय भूइयां शामिल है. इस बात की जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को पत्रकारों को दी.

नेपाल में लिया था ट्रेनिंग

लातेहार एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली विराज नेपाल से हथियारों का ट्रेनिंग लेकर आया है और इस इलाके में संगठन के अन्य सदस्यो को प्रशिक्षित कर रहा है. बताया कि विराज गैंगस्टर अमन साव के साथ नेपाल गया था. वहां करीब 15 दिन रहकर मोबाइल समेत कई तरह का प्रशिक्षण लिया था. उन्होंने बताया कि TPC क्षेत्र में लेवी वसूलने और किसी घटना को अंजाम देने में अमन साव गिरोह के युवकों का इस्तेमाल किया करता था.

विराज के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि माओवादी, JJMP, TSPC तथा अमन साव एवं सुजीत सिन्हा गिरोह सिर्फ लेवी एवं रंगदारी वसूलने के कार्य में पूरी तरह से सक्रिय है. गिरफ्तार नक्सली विराज चतरा और लातेहार जिले के कई थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय रहा है. विराज के खिलाफ चतरा के अलावा चंदवा, बालुमाथ अौर लातेहार थाना में कई मामले दर्ज है.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग के केरेडारी में अवैध बालू का कारोबार जारी, रात भर ट्रैक्टरों से होती है ढुलाई

बरामद AK-47 की करायी जा रही जांच

लातेहार एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली विराज के पास से बरामद AK-47 पुलिस का है या नही इसकी जांच करायी जा रही है. इस छापामरी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुनि शशि रंजन कुमार, अमित कुमार गुप्ता, पुअनि प्रशांत प्रसाद, मुकेश चौधरी, शुभम कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, धीरज कुमार, विंदेश्वर महतो, दिवाकर धोबी, रोहित कुमार, अजय कुमार दास, राज रोशन सिन्हा, गौतम कुमार और प्रदीप कुमार राय समेत सैट के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version