14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: साथ दिखे श्रद्धा-रणबीर, प्यार के चक्कर में बुरे फंसे दोनों, किसका टूटेगा दिल?

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार काफी समय से चर्चा में है. ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. यहां देखिए आप पूरा ट्रेलर.

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा प्यार में डूबे दिख रहे है, लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं है. लव रंजन की इस रोमांटिक जॉनर फिल्म में पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर कर रहे है. ट्रेलर की शुरुआत होती है, जिसमें एक्टर कहते है, आज कल रिलेशनशिप में घुसना आसान है, लेकिन उससे निकलना मुश्किल. रिश्ता जोड़ना आसान है, लेकिन तोड़ना मुश्किल है. दोनों पहले प्यार का नाटक करते है और फिर रणबीर को उससे असली प्यार हो जाता है. इन सबके बीच में दोनों के परिवार उनका रिश्ता कराने के पीछे पड़ जाते है. एक्ट्रेस को रणबीर से प्यार नहीं होता, जिसके बाद वो उसके साथ प्यार का नाटक करने लगता है. फिल्म में काफी खूबसूरत लोकेशन दिखाया गया है और रणबीर और श्रद्धा के बीच किस भी दिखाया गया है. यह इस साल होली पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म 8 मार्च को पर्दे पर आएगी.

Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: The trailer of Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor’s film Tu Jhoothi Main Makkaar has been released. In the trailer, Ranbir and Shraddha are seen immersed in love, but it is not so in reality. Both are sharing the screen for the first time in Luv Ranjan’s romantic genre film. The trailer begins with the actor saying, nowadays it is easy to enter into a relationship, but difficult to get out of it. It is easy to make a relation, but difficult to break it. Both first pretend to be in love and then Ranbir falls in real love with her. In the midst of all this, the families of both of them go after their relationship. The actress does not fall in love with Ranbir, after which he starts pretending to be in love with her. A very beautiful location has been shown in the film and a kiss has also been shown between Ranbir and Shraddha. It is all set to release on Holi this year. The film will hit the screens on 8 March.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें