लातेहार के तुबेद कोलियरी का विरोध, कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की का मिला साथ, बोले- जब बचेगी आपकी जमीन तब बचेगी आपकी संस्कृति

Jharkhand News (लातेहार) : तुबेद कोलियरी के विरोध कर रहे ग्रामीणों के पक्ष में खड़े होकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि DVC राज्य में कई जगह कोयला खनन का कार्य कर रही है, लेकिन उससे ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. आपकी जमीन पर सिर्फ आपका अधिकार है. इसे कोई छीन नहीं सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 9:51 PM
an image

Jharkhand News (लातेहार), रिपोर्ट- चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के अंबाझारण गांव पहुंचे कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की. यहां उन्होंने DCV द्वारा खोले जा रहे तुबेद कोलियरी के विरोध में आयोजित आमसभा में भाग लिया और ग्रामीणों को संबोधित किया. आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जब आपकी जमीन बचेगी तब आपकी संस्कृति बचेगी. कोयला खनन करने वाले कंपनी सिर्फ अपना लाभ देखती है.

तुबेद कोलियरी के विरोध कर रहे ग्रामीणों के पक्ष में खड़े होकर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि DVC राज्य में कई जगह कोयला खनन का कार्य कर रही है, लेकिन उससे ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है. आपकी जमीन पर सिर्फ आपका अधिकार है. इसे कोई छीन नहीं सकता है.

उन्होंने कहा कि DVC यहां से कोयला ले जाकर दूसरे राज्यों को बेचती है, लेकिन उसका फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्री तिर्की को बताया कि गांव में 110 एकड़ जमीन की डिग्री 29 लोगों द्वारा गलत तरीके से करा ली गयी है. इस पर विधायक श्री तिर्की ने कहा कि जिस जमीन पर आ पर रह रहे हैं, वह जमीन सिर्फ आपका है. आपको आपकी जमीन से कोई बेदखल नहीं कर सकता है. जिन लोगों ने गलत तरीके से जमीन का कागज तैयार किया है, उसकी जांच अधिकारियों से करायी जायेगी.

Also Read: झारखंड के विकास आयुक्त बने अरुण कुमार सिंह, 8 IAS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर- पोस्टिंग, 2 को मिला अतिरिक्त प्रभार, पढ़ें पूरी लिस्ट

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं से राज्य के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. आमसभा में ग्रामीणों ने भी कहा कि वे किसी भी सूरत में अपनी जमीन DVC को नहीं देगें. इसके पूर्व गांव में पहुंचने पर श्री तिर्की का मांदर की थाम पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

इसके पूर्व लातेहार पहुंचे विधायक श्री तिर्की को कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आफताब आलम, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन कुमार, जिप सदस्य विनोद उरांव, सुरेंद्र उरांव, जेएमएम नेता समशुल होदा, कांग्रेस नेता हरिशंकर यादव, महेंद्र प्रसाद, सेलेस्टीन कुजूर, बसंत यादव, आर्सेन तिर्की, राजेश उरांव, प्रिंस राज गुप्ता व दिलेश्वर यादव समेंत कई लोग उपस्थित थे.

डीसी के जनता दरबार में भी ग्रामीणों ने की थी शिकायत

गत 25 फरवरी को डीसी अबु इमरान ने अंबाझारण गांव में जनता दरबार लगाया था. इस जनता दरबार में ग्रामीणों ने डीसी को 29 लोगों द्वारा गांव की 110 एकड़ जमीन को गलत ढंग से अपने नाम पर करा लेने का आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में किसी को यह पता नहीं है कि उनकी जमीन कहां है. कई ग्रामीणों ने कहा कि DVC के द्वारा तुबेद कोलियरी खोली जा रही है. इस कारण मुआवजा की राशि लेने के लिए गलत तरीके से जमीन अपने नाम करा लिया गया है.

Also Read: समुद्र और नदी के बीच उड़ान भरेगा जहाज, धनबाद सिम्फर के सहयोग से नवी मुंबई में तैयार हो रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version