तुला राशि में शुक्र पर पड़ेगी शनि की दृष्टि, आपके जन्म कुंडली में पड़ेगा अशुभ प्रभाव,जानें शुभ फल पाने का उपाय
shukra ka gochar september 2021: शुक्र ग्रह वर्तमान समय में कन्या राशि में गोचर कर रहे है, जो कि 6 सितम्बर दिन सोमवार को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद पूरे सितंबर महीने शुक्र का गोचर तुला राशि में रहेगा.
shukra ka gochar september 2021: शुक्र ग्रह वर्तमान समय में कन्या राशि में गोचर कर रहे है, जो कि 6 सितम्बर दिन सोमवार को तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद पूरे सितंबर महीने शुक्र का गोचर तुला राशि में रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र वाहन सुख, भोतिक सुख, सांझीदार सुख के कारक है. तुला राशि में गोचर कर रहे शुक्र पर शनि की दृष्टि रहेगी, शनि दुःख और दुर्भाग्य के कारक है.
इस गोचर में आपका वाहन आपको समस्या दे सकता है, आपके घर की भोतिक सुख की वस्तुयों में कोई खराबी आ सकती है, आपके सांझीदार के व्यवहार की वजह से आपको कष्ट हो सकता है. ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह का गोचर जन्म कुंडली के 2, 4, 5, 7, 9 और 12वे भाव में शुभता देता है.
लेकिन ज्योतिष का महत्वपूर्ण सूत्र समझ लीजिये की कोई भी ग्रह जिस भाव में गोचर करता है, वहा सिर्फ भाव की प्रकृति, भावेश से मित्रता या शत्रुता संबंध को देख कर अपने कारक विषय अनुसार फल देता है. शुक्र अपनी दशा या गोचर में शुभ फल दे रहा हो तो वाहन सुख, वस्त्र और भोजन पदार्थो के सुख, सांझीदार के सुख की प्राप्ति होती है.
Also Read: बुध ग्रह इस दिन करेंगे राशि परिवर्तन, व्यापार में हानि से लेकर कई कष्ट का योग, जानें उपाय
जबकि शुक्र अपनी दशा या गोचर में अशुभ फल दे रहा हो तो प्रेम संबंध टूटते हैं, वस्त्र और वाहन खराब होते है, घर की भौतिक सुख की वस्तुयों में खराबी आती है. इस तरह यदि शुक्र के अशुभ फल मिल रहे हो तो शुक्र की शुभता प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन दूध, दही, चावल, खीर, घी, शिंगार के सामन के दान किसी महिला को या देवी मन्दिर में करने चाहिये.
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
मोबाइल नंबर 8080426594 – 9545290847