Loading election data...

कहां पर है नरक का दरवाजा? जिसको देखकर छूट जाएगा पसीना

Nark Ka Darwaza: पृथ्वी पर नरक का दरवाजा कहां पर है, इसे लेकर लोगों के मन में वैसे कई सवाल रहते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या सच में हमारी पृथ्वी पर नरक का दरवाजा है, तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.

By Shweta Pandey | January 2, 2024 12:10 PM

Nark Ka Darwaza: पृथ्वी हमारे सौरमंडल का एक मात्र ऐसा ग्रह है जिसपर जीवन संभव है. पृथ्वी पर ही जीवन की उत्पत्ति हुई है और यहां अनेकों प्रकार के जीव मौजूद हैं. यहां खूबसूरत और डरावनी दोनों तरह की जगहें हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. बहुत से लोग यह जरूर सोचते होंगे कि क्या पृथ्वी पर नरक का दरवाजा है? हम आपको आज बताएंगे नरक के दरवाजे के बारे में जिसे लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल रहते हैं.

क्या पृथ्वी पर नरक का दरवाजा है?

दरअसल हमारी पृथ्वी पर एक नर्क का दरवाजा है. जी हां आपने सही सुना, यह दरवाजा तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में है. यहां के काराकुम रेगिस्तान (Karakum Desert) को ही नरक का दरवाजा कहा जाता है, जिसमें से हमेशा आग निकलती रहती है.

कहां पर है नरक का दरवाजा? जिसको देखकर छूट जाएगा पसीना 3
काराकुम रेगिस्तान से क्यों निकली है आग

आप सोच रहे होंगे कि काराकुम रेगिस्तान, जिसे नरक का दरवाजा माना गया है, आखिर इसमें से आग क्यों निकलती है? आपको बता दें कि यह गड्ढा क्रेटर है, जिसमें मीथेन गैस की वजह से आग निकलती रहती है. बताया जाता है कि यह आग करीब 50 से जल रही है.

Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान तुर्कमेनिस्तान कहां पर है?

गौरतलब है कि तुर्कमेनिस्तान मध्य एशिया में स्थित एक तुर्की देश है. 70वीं दशक की शुरुआत में तुर्कमेनिस्तान में प्राकृतिक गैस (Natural Gas) के बड़े भंडार का पता लगा था. प्राकृतिक गैस निकालने की होड़ में साल 1971 में यहां बड़ा विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से इस जगह एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे मीथेन गैस निकलने लगा और इसे फैलने से रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने गड्ढे के सिरे पर आग लगा दी ताकि गैस के खत्म होते ही आग बुझ जाए. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आज भी इस जगह पर आग जलती रहती है. जिसे नरक का दरवाजा कहा गया है.

कहां पर है नरक का दरवाजा? जिसको देखकर छूट जाएगा पसीना 4
कितना गहरा है नरक का दरवाजा

बात हो रही है नरक के दरवाजे की तो आपको बता दें यह गड्ढा 229 फीट चौड़ा और करीब 65 फीट गहरा है. यहां से निकलने वाली मीथेन और सल्फर की बदबू काफी दूर तक फैलती रहती है. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं.

Also Read: Long Weekends 2024: छुट्टी में घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान, देखें अगले साल लॉन्ग वीक एंड का लिस्ट

Next Article

Exit mobile version