13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुषार हत्याकांड : घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर तीन दिनों बाद मिली बाइक

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल व अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. सड़क निर्माण कार्य के कर्मचारी व गार्ड से पूछताछ की.

साहिबगंज : तुषार मंडल हत्याकांड में शव बरामदगी के बाद बाइक की खोजबीन की जा रही थी. हालांकि बाइक तीन दिनों बाद शव बरामदगी के घटनास्थल बेगमपुरा रेलवे फाटक के पास महज 100 मीटर की दूरी पर फोरलेन निर्माण की साइट से बाइक को बरामद की गयी है. मिली जानकारी के कार्य कर रहे पोकलेन के ऑपरेटर ने मिट्टी के कार्य से पूर्व बाइक को हटाकर दूसरे जगह रखा. उसने पुलिस को बताया कि यह बाइक पूर्व से रखा हुई थी. परिजन एवं ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक को षड्यंत्र के तहत लाकर यहां रखा गया है. आसपास खोजबीन की गयी थी. पर बाइक वहां मौजूद नहीं थी. शव बरामदगी स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर बाइक मिली है. फोरलेन निर्माण कार्य की साइट में कार्य कर रहे कर्मी के द्वारा बाइक मिलने की सूचना थाने को दी गयी.

राजमहल-तीनपहाड़ मार्ग को ग्रामीणों ने घंटों किया जाम

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल व अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. सड़क निर्माण कार्य के कर्मचारी व गार्ड से पूछताछ की. आक्रोशित लोगों ने रेलवे फाटक पास कार्य को बंद करा कर राजमहल- तीनपहाड़ मुख्य पथ को मां झुमझुमियां काली मंदिर बेगमपुरा के पास जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क पर बड़े-छोटे वाहन का आवागमन ठप रहा. कांड का उद्भेदन करने व आश्वासन को लेकर परिजन व ग्रामीण जाम कर रहे थे. देर शाम एसडीपीओ प्रदीप उरांव जाम स्थल पर पहुंचकर वार्ता कर जाम हटाया. थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने कहा कि तकनीकी सहयोग व एसआइटी टीम के अनुसंधान से जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा. मौके पर राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत कुमार व अन्य थाना प्रभारी व पुलिस बल उपस्थित थे.

Also Read: साहिबगंज : तकनीकी सेल के सहयोग से एसआइटी जल्द करेगी तुषार हत्याकांड का उदभेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें