UP: राहुल गांधी के फेक वीडियो मामले में TV एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, यूपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच ठनी
Uttar Pradesh News: राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन को आज सुबह नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी काफी नाटकीय ढंग से हुई.
Uttar Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन को आज सुबह नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी काफी नाटकीय ढंग से हुई. मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर पहुंच गई. दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर UP पुलिस से मदद मांगी. गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया कि वे मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं.
Chhattisgarh police reach the house of Rohit Ranjan, a Zee Hindustan journalist, to arrest him in connection with an FIR registered against him. He had earlier misquoted Rahul Gandhi’s video statement and had subsequently corrected himself on a TV broadcast. pic.twitter.com/ePVzGdUQCJ
— ANI (@ANI) July 5, 2022
रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘ना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है.’ रोहित रंजन के ट्वीट करने के बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची थी. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को गिरफ्तारी वारंट दिखाया था. हालांकि, इन सबके बीच जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, हिंसा के फंडिंग का है आरोप
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वायनाड ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और RSS की वजह से आज देश में नफरत का माहौल बन गया है. इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं, जिन्होंने ऐसा काम किया. उन बच्चों को खुद नहीं पता कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं, हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में उदयरपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया. चैनल के इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शेयर किया. इस पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गयी.