19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bike Review : मात्र 3100 रुपये देकर बुक करा सकते हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, छह सितंबर को होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से पता चला है कि टीवीएस के फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य फ्रेम को अपाचे आरआर 310 के साथ साझा किए जाने की उम्मीद है, जबकि अप-फ्रेम अलग होगा.

नई दिल्ली : भारत के बाइक बाजार में 310 सीसी मोटरसाइकिलों को लेकर टीवीएस मोटर कंपनी और बीएमडब्ल्यू मोटररैड की साझेदारी काफी सफल रही है. बीएमडब्ल्यू मोटररैड जी 310 आरआर, जी 310 आर और जी 310 जीएस की बिक्री करती है, जबकि टीवीएस के पास केवल अपाचे आरआर 310 है. अब, टीवीएस एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है, जिसके अपाचे आरटीआर 310 के रूप में छह सितंबर 2023 को बाइक बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है. सबसे बड़ी बात यह है कि बाइक बाजार में लॉन्च होने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. आप इसे मात्र 3100 रुपये की टोकन मनी पर बुक करा सकते हैं. इसके आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन इसके शो-रूम में भी जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310: डिजाइन

टीवीएस अपाचे आरआर 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही, अपाचे आरटीआर 310 एक एग्रेसिव नेकेड स्ट्रीटफाइटर होगी. कुछ एंगल से यह किसी व्यक्ति को डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की भी याद दिला सकती है. कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर वीडियो में अपाचे आरटीआर 310 अपने फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर दिखाई देती है. टेल सेक्शन काफी शार्प है और उम्मीद है कि राइडर सीट पर काफी जगह होगी.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310: पावरट्रेन

अपाचे आरटीआर 310 का इंजन अपाचे आरआर 310 और अन्य बीएमडब्ल्यू 310 मॉडल के साथ साझा किया जाएगा. यह एक 312.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जो 9,700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है. उम्मीद है कि टीवीएस इंजन के रिफाइनमेंट को बेहतर बनाने के लिए उस पर काम करेगी और हो सकता है कि उसकी धुन भी बदले.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310: हार्डवेयर

कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर से पता चला है कि टीवीएस के फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्य फ्रेम को अपाचे आरआर 310 के साथ साझा किए जाने की उम्मीद है, जबकि अप-फ्रेम अलग होगा. ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे डिस्क द्वारा किया जाएगा. ऑफर में डुअल-चैनल एबीएस भी होगा.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310: फीचर्स

मोटरसाइकिल में सभी एलईडी लाइटिंग, एक नया होरिजेंटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर होगा, जो एक टीएफटी यूनिट होने की उम्मीद है और टीवीएस के ब्लूटूथ-कनेक्टेड तकनीक को भी सपोर्ट करेगी. इसमें राइड मोड, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर भी होंगे.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310: कीमत और लॉन्च

टीवीएस 6 सितंबर को अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च करेगी और इसकी 3,100 रुपये में बुकिंग पहले से ही खुली हुई है.

बीएमडब्ल्यू मोटररैड जी 310 आरआर

बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारत में जुलाई 2022 में नई स्पोर्ट्स बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को भारतीय बाइक बाजार में पेश किया था. बेहतरीन स्पोर्टी लुक और ढेर सारे नए फीचर्स से लैस बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर को 2.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया था. मोटोस्पोर्ट्स बाइक की तर्ज पर बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर का डिजाइन रखा गया है. टीवीएस अपाचे आरआर वाले प्लैटफॉर्म पर बेस्ड बीएमडब्ल्यू ने अपनी किफायती स्पोर्ट्स बाइक को वैसे लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो फेयर्ड बाइक पसंद करते हैं और स्पीड को भी वरीयता देते हैं.

सुपरबाइक जैसी दिखाई देती है बीएमडब्ल्यू मोटररैड जी 310 आरआर

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर देखने में बिल्कुल बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर की तरह है. इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फ्लैशिंग टर्न इंडिकेटर, रियर प्री-लोड अडजस्टेबल सस्पेंशन, अपसाउड डाउन फॉर्क सस्पेंशन, रेडियल फ्रंट ब्रेक कैलिपर और 2 अलग-अलग सीटें जैसे एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही बड़ी स्क्रीन मिलती है, जिनसे आप ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं और सभी अहम जानकारियां पा सकते हैं. बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की सीट 811 एमएम ऊंची है. इसका फ्यूल टैंक 11 लीटर का है. इस बाइक को रेसिंग ब्लू मेटलिक और रेसिंग रेड यूएनआई के साथ ही ब्लैक स्टॉर्म मेटलिक जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है.

Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत को ‘जेलर’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार

बीएमडब्ल्यू मोटररैड जी 310 आरआर : पावर और टॉप स्पीड

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर में 312.12 सीसी का वॉटर कूल्ड सिंगल सिलिंडर 4 वॉल्व इंजन लगा है, जो कि 34 पीएस की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में बीएमडब्ल्यू मोटराड एबीएस और सिंगल डिस्क फ्रंट ब्रेक लगे हैं. बीएमडब्ल्यू की इस किफायती स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड की बात करें, तो इसे ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं. वहीं, रेन और अर्बन मोड में बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें