29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OLA-एथर को आउट कर देगा TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार इंजन, पावरफुल मोटर

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो इसके हाई परफॉर्मेंस को दिखाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शार्प लाइन, एंगुलर पैनल और एलईडी लाइट भी दिया जा सकता है.

नई दिल्ली : देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी की धाक है. ये दोनों स्टार्टअप्स बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतार दिया है. हालांकि, बजाज ऑटो, हीरो इलेक्ट्रिक आदि कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती हैं, लेकिन ये दोनों स्टार्टअप्स पहले से स्थापित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को पानी पिलाकर रखा हुआ है. लेकिन, अब इन दोनों स्टार्टअप्स को आउट करने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने अभी हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एक्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्रेऑन्स कॉन्सेप्ट पर पेश किया है. टीवीएस ने सबसे पहले इसे 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर, लम्बी रेंज और कई सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है. बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी की ओर से दिसंबर, 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी.

टीवीएस एक्स का आकर्षक डिजाइन

टीवीएस एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो इसके हाई परफॉर्मेंस को दिखाता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शार्प लाइन, एंगुलर पैनल और एलईडी लाइट भी दिया जा सकता है. टीवीएस एक्स क्रॉसओवर डिजाइन दिया जा सकता है, जो कुछ एलीमेंट स्कूटर के दिखाई देता है. टीवीएस एक्स में लो हाइट सीट भी देखने को मिल सकती है, 770 एमएम है. इसके अलावा, इस स्कूटर में आपको 20 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल सकती है.

टीवीएस एक्स पावरफुल परफॉर्मेंस

आपको बताते चलें कि टीवीएस एक्स पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 11 किलोवाट की पीक पावर आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 4.44 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दमदार मोटर देखने को मिल जाती है, जिसमें 33 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करने की क्षमता है. मोटर की बदौलत इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 2.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है.

टीवीएस एक्स पावरट्रेन

टीवीएस एक्स में 3 लिथियम आयन बैटरियां और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो अधिकतम 16.31 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी. कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगा. यह फुल चार्ज होने पर लगभग 80 किमी की रेंज देगा. यही नहीं, यह फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस होगी और स्कूटर को 1 घंटे के भीतर 80 फीसदी तक चार्ज कर देगा. इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी मिलेगी जिससे ब्रेकिंग के दौरान स्कूटर की बैटरी कुछ हद तक चार्ज होती जाएगी.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च

टीवीएस एक्स में फीचर्स

एक्सपो में शोकेस हुए टीवीएस एक्स क्रेऑन्स कॉन्सेप्ट के अनुसार, यह शार्प और एंगुलर डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगा. इसे पेरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया जाएगा. यह सेगमेंट में पहली बार होगा, जब किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस फ्रेम पर बनाया जाएगा. इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसी खूबियां मिलेगी. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जियोफेन्सिंग, जीपीएस, क्लाउड कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट और एंटी थेफ़्ट फीचर्स से लैस होगा. इसमें बैटरी चार्जिंग स्टेटस और बैटरी हेल्थ स्टेटस भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा, इसमें 3 राइडिंग मोड्स, दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ब्रेकिंग सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Also Read: भारत में Toyota और किर्लोस्कर की कमान संभालती हैं मानसी टाटा, जानें Tata Group से इनका क्या है संबंध

टीवीएस एक्स कीमत

टीवीएस मोटर्स भारत में शुरू से ही अपनी टू व्हीलर्स को किफायती कीमत पर लॉन्च करती है. इस बार भी कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस एक्स 2.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत है. बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी की ओर से दिसंबर में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: PHOTO: छोटी फैमिली के लिए बेस्ट है 3.99 लाख रुपये कीमत वाली ये कारें, 33km की देती है माइलेज, देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें