सुपरहीरो Spider Man और Thor से इंस्पायर्ड है TVS का ये स्कूटर, एडवांस्ड फीचर से लैस और माइलेज भरपूर
टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर की की खास बात यह है कि इसे हॉलीवुड के मशहूर ब्रांड मार्वेल के सुपरहीर स्पाइडर मैन और थॉर की थीम से प्रेरित है. टीवीएस के इस स्कूटर में मार्वल सुपर हीरोज, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित सुपरस्क्वाड एडिशन में शामिल है.
नई दिल्ली : सुपरहीरो स्पाइडर मैन शुरू से ही बच्चों के लिए क्रेजी रहा है. बच्चों के सपने में भी सुपरमैन दिखाई देता है और उन्हें लगता है कि वे भी उसी के जैसा आसमान में उड़ रहे हैं. आजकल तो मोबाइल और मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने वाली कंपनियां भी बच्चों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन के लिए सुपरहीरो स्पाइडर मैन पर आधारित मोबाइल ऐप को पेश किया है. इस मामले में वाहन निर्माता कंपनियां भी पीछे नहीं हैं. भारत की दोपहिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस ने सुपरहीरो स्पाइडर मैन और थॉर से प्रेरित होकर NTORQ 125X Marvel स्कूटर को कोरोनाकाल के दौरान 17 दिसंबर 2021 को ही मार्केट में उतारा था. टीवीएस का यह स्कूटर एडवांस्ड फीचर से लैस तो है ही, साथ में यह माइलेज भी भरपूर देता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में…
टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर में क्या है खास
टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर की की खास बात यह है कि इसे हॉलीवुड के मशहूर ब्रांड मार्वेल के सुपरहीर स्पाइडर मैन और थॉर की थीम से प्रेरित है. टीवीएस के इस स्कूटर में मार्वल सुपर हीरोज, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से प्रेरित सुपरस्क्वाड एडिशन में शामिल है. टीवीएस मोटर्स का यह नया स्कूटर आरटी-फाई तकनीक के साथ भारत का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड से लैस है.
टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर में कितने ऐप
सुपरहीरो की खूबियों से भरपूर इस स्कूटर में टीवीएस कनेक्ट ऐप शामिल किया गया है. टीवीएस कनेक्ट ऐप वाला स्कूटर SmartXonnect द्वारा पावर्ड SuperSquad एडिशन और UI के साथ आता है. टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर SuperSquad Edition की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 95,191 रुपये है. 2018 में टीवीएस एनटॉर्क 125 को भारत के पहले ब्लूटूथ-कनेक्टेड स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया था. नए मार्वल स्पाइडर-मैन और थोर वर्जन के डिजाइन काफी संवेदनशील हैं, जो स्कूटर पर दोनों सुपर हीरोज की प्रमुख विशेषताओं को शामिल करते हैं. यह मार्वल सुपर हीरोज की बारीकियों को स्कूटर और टीवीएस कनेक्ट ऐप दोनों पर सूक्ष्म डिजाइन एलिमेंट्स के साथ शामिल करते हैं.
Also Read: PHOTO: दिवाली में मोटरसाइकिलों पर बंपर छूट दे रही होंडा, 5000 तक कैशबैक और 100 पर्सेंट फाइनेंस ऑफर
क्या हैं फीचर्स
टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर ने अपनी आकर्षक स्टाइल, रेसिंग से प्रेरित परफॉर्मेंस और अपनी तरह की पहली टेक्नोलॉजी की पेशकश करके अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. टीवीएस ब्रांड इनोवेशन के लिए भी जाना जाता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा, स्कूटर एक वैरिएंट के साथ आता है, जो अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फंक्शन और फर्स्ट-इन-सेगमेंट डुअल राइड मोड-रेस और स्ट्रीट देता है. टीवीएस के एनटॉर्क 125 एक्स मार्वल स्कूटर लगातार विकसित हो रहा है और वह अपने नई पीढ़ी के ग्राहकों Gen Z को खुश रखना चाहता है.
Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम