Loading election data...

अप्रैल-मई तक प्राइमरी में 12,000 शिक्षकों की होगी नियुक्ति : शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद जिनकी नौकरी गयी, ममता बनर्जी उनकी भी मुख्यमंत्री है, जो नौकरी से वंचित हैं, उनकी भी मुख्यमंत्री है. मानवीय ग्राउंड पर उन्होंने मंगलवार को बात कही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 11:22 AM

कोलकाता

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में इस बात को साफ किया कि जिनकी नौकरी गयी है, वह कोर्ट के आदेश के बाद ही गयी है. नौकरी के मामले में धांधली हुई है, इसी के कारण कुछ लोग अभी जेल में हैं या पुलिस कस्टडी में हैं. और यह देश का पहला राज्य नहीं है, जहां नौकरी के मामले में धांधली हुई है. फिर भी इस बात को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने आत्महत्या की है, उनके बारे में सोचते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वक्तव्य दिया था.

उन्होंने मानवीयता के हिसाब से यह कहा था कि जिनकी नौकरी चली जायेगी, उनका जीवन संकट में पड़ जायेगा. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद जिनकी नौकरी गयी, ममता बनर्जी उनकी भी मुख्यमंत्री है, जो नौकरी से वंचित हैं, उनकी भी मुख्यमंत्री है. मानवीय ग्राउंड पर उन्होंने मंगलवार को बात कही थी. मंत्री ने कहा, मैं मानता हूं कि कुछ मामलों में नियमों का उल्लंघन करके नियुक्ति हुई है. मैं मुख्यमंत्री का एक्जीक्यूटिव नहीं हूं. मैं अपनी बात अपने ढंग से कह सकता हूं.

मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्राइमरी बोर्ड के साथ बातचीत हो गयी है. अप्रैल नहीं, तो मई माह तक 12,000 प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके बाद अन्य चरणों में हेडमास्टरों की भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. एसएससी के मामले में नया नियम बनाकर नियुक्ति की जायेगी. इसमें इंटरव्यू के समय लाइव वीडियोग्राफी की जायेगी. ओएमआर को सालों तक संरक्षित करके रखा जाये, ऐसी व्यवस्था की जायेगी. चरणबद्ध तरीके से नियुक्तियां करने की सरकार ने योजना बनायी है,. मंत्री ने कहा कि आगे वाले पैनल में जो योग्य प्रार्थी हैं, उनको पहले नियुक्त किया जायेगा. सरकार अब नयी नीति के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में नियुक्ति शुरू करेगी.

Next Article

Exit mobile version