14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter का पुरानावाला फॉर्म वापस चाहिए? Bluesky कर लें डाउनलोड, अब सबके लिए खुला

Bluesky Open For All - ब्लूस्काई अब सभी के लिए ओपन कर दिया गया है. लगभग एक साल से यह ऐप इनवाइट-ओनली ऐप के रूप में उपलब्ध था. इस प्लैटफॉर्म को बीटा वर्जन में पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था. फिलहाल इस प्लैटफॉर्म के 3 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं.

Twitter X Rival Bluesky Open For All : सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (X) जो पूर्व में ट्विटर (Twitter) हुआ करता था, वह एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व में अब वैसा नहीं रहा, जैसा जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने उसे डेवलप किया था. ट्विटर से अलग होने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ब्लूस्काई (Bluesky) को लेकर आये.

बीटा वर्जन में 1 साल पहले हुआ पेश

ब्लूस्काई अब सभी के लिए ओपन कर दिया गया है. लगभग एक साल से यह ऐप इनवाइट-ओनली ऐप के रूप में उपलब्ध था. इस प्लैटफॉर्म को बीटा वर्जन में पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था. फिलहाल इस प्लैटफॉर्म के 3 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं.

Also Read: Twitter X को पूरी तरह Paid Service में बदल देंगे Elon Musk ?

एक्स की तुलना में बहुत अलग नहीं

BlueSky को अब जॉइन करने के लिए वेटलिस्ट हटा दिया गया है. ऐसे में एक्स (पहले ट्विटर) का अल्टरनेटिव माने जा रहे ओपन-सोर्स प्लैटफॉर्म को अब हर कोई जॉइन कर सकता है. अच्छी बात यह है कि ये एक्स की तुलना में बहुत अलग नहीं है. यहां एक होम पेज है, जो आपके द्वारा फॉलो किये जा रहे लोगों के टेक्स्ट और इमेज पोस्ट शो करता है.

ब्लूस्काई में मिलेगा डी-सेंट्रलाइज्ड स्ट्रक्चर

ब्लूस्काई में पोस्ट को स्कीट्स कहा जाता है और ये क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर से अरेंज्ड रहते हैं. ज्यादा पर्सनलाइज्ड कंटेंट देखने के लिए दूसरे यूजर्स की ओर से क्रिएट किये गए एल्गोरिदम फीड्स को भी फॉलो किया जा सकता है. यह चीज उस टेक्नोलॉजी की वजह से संभव हो पाता है, जो ऐप के अंदर मौजूद है. यह एक डी-सेंट्रलाइज्ड स्ट्रक्चर होता है, जिसे ब्लूस्काई की भाषा में AT प्रोटोकॉल कहा जाता है.

Also Read: X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क

खुद का वर्जन बनाने की सुविधा मिलेगी

ब्लूस्काई चूंकि एक ओपन-सोर्स, डी-सेंट्रलाइज्ड प्लैटफॉर्म है, इसमें डेवलपर्स कस्टम एल्गोरिदम के माध्यम से कुछ भी बनाने के लिए AT प्रोटोकॉल के ऊपर अपना कोड लिख सकते हैं, और यही उन्हें कस्टम फीड बनाने की अनुमति देता है. इसके अलावा, आने वाले दिनों में ब्लूस्काई दूसरे डेवलपर्स को फेडरेशन के जरिये सर्विस का खुद का वर्जन बनाने की सुविधा भी देने जा रहा है.

ID क्रिएट करने के लिए ई-मेल और फोन नंबर की जरूरत

सोशल मीडिया की दुनिया में ट्विटर / एक्स के ऑल्टरनेटिव के रूप में मौजूद जैक डॉर्सी के ब्लूस्काई को अब सभी यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यह चीज एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों पर उपलब्ध है. इसमें लॉगिन करने के लिए आईडी (ID) क्रिएट करनी होगी. इसके लिए ई-मेल और फोन नंबर की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें